जन्मदिन पर जायद खान हुए इमोशनल, बेटों के सरप्राइज ने जीता दिल !
त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बाद अर्जेंटीना पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रपति जेवियर माइली से की मुलाकात
ओडिशा : माली में अगवा युवक की रिहाई के लिए परिवार ने सरकार से लगाई गुहार
राजद-कांग्रेस को बिहार की कानून व्यवस्था पर सवाल पूछने का हक नहीं : महाचन्द्र प्रसाद सिंह
'पंचायत' की सादगी बरकरार, भले ही राजनीति हावी हो रही है : संविका
अब बलात्कारियों को बनाया जाएगा 'नपुंसक', इस देश में रेप करने पर मिलेगी यह सजा
हसीन जहां ने कानूनी लड़ाई के बीच मोहम्मद शमी पर लगाए दो गंभीर आरोप
एक मंच पर आए राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे, सर्मथकों ने कहा- बाला साहेब का सपना पूरा हुआ
नेम प्लेट विवाद पर बोले असीम अरुण, 'अशुद्ध भोजन परोसने वाले छिपाते हैं पहचान'

Fatima shaikh Disease: फातिमा सना शेख ने अपनी बीमारी को लेकर किया खुलासा, यूजर्स ने किए इस तरह के सवाल

दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान मिर्गी से जूझने के बारे में बात की.

दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान मिर्गी से जूझने के बारे में बात की.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
फातिमा सना शेख

फातिमा सना शेख( Photo Credit : social media)

दंगल एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Shaikh) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान मिर्गी से जूझने के बारे में बात की. उन्होंने इसके साथ अपनी लड़ाई और अन्य से संबंधित कुछ सवालों के जवाब दिए.  जब एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक्ट्रेस को बताया कि मिर्गी के मरीज को बदबूदार जूता सूंघने के लिए मजबूर किया जाता है, तो एक्ट्रेस लिखा, "यह एक मिथक है. प्लीज ऐसा मत करना. पहले से ही यह आना दर्दनाक है." 

Advertisment

 आखिरी चीज जो आप चाहते हैं वह एक बदबूदार जूता है! हाहाहा! लोगों ने मेरे साथ ऐसा किया है! भयानक!"एक इंस्टाग्राम यूजर ने एक्ट्रेस से यह भी पूछा: "आप कौन सी दवाएं ले रही हैं? क्या आपको इन दवाओं से कोई साइड इफेक्ट का सामना करना पड़ता है?" इस पर फातिमा ने जवाब दिया: "मैं जो दवा ले रही हूं उसे शेयर नहीं करना चाहती. क्योंकि मैं नहीं चाहती कि कोई मेरे नुस्खे का पालन करे, यह सुरक्षित नहीं है. आपको वही करना चाहिए जो आपका डॉक्टर आपको बताता है." उन्होंने कहा, "हर दवा के दुष्प्रभाव होते हैं. जिन दवाओं पर मैं पहले एक महीने से थी, वे संज्ञानात्मक मुद्दों, माइग्रेन, मूड स्वींग्स, जैसी बीमारियां देती हैं. लेकिन अब मैं बहुत अच्छी दवाओं पर हूं,और इसे अभी भी बदला जा रहा है. मैं अब काफी स्थिर और सामान्य महसूस कर रही हूं.''

ये भी पढ़ें-Children’s Day 2022 : जानें बॉलीवुड सितारों ने किस तरह मनाया चिल्ड्रेंस डे  

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी नजर आईं एक्ट्रेस

वहीं एक यूजर ने लिखा, थैंक्स अ लॉट कम से कम कोई तो इन बीमारियों के बारे में बात कर रहा है. फातिमा साना शेख के वर्कफ्रंट की अगर बात की जाए तो, फातिमा साना शेख खान और सान्या मल्होत्रा ​​​​के साथ नितेश तिवारी की सुपरहिट फिल्म दंगल में एक्टिंग करने के बाद एक घरेलू नाम बन गईं. अपनी ब्रेकआउट फिल्म से पहले, एक्ट्रेस ने लेडीज स्पेशल और अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो जैसे टेलीविजन शो में एक्टिंग की है. उन्होंने ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में भी अभिनय किया, जिसमें आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना उनके को स्टार थे. 

Source : News Nation Bureau

Social Media Instagram Fatima Sana Shaikh dangal star
      
Advertisment