सोनम कपूर के प्रेग्नेंसी की खबर सुनने के बाद रो पड़े थे पिता अनिल कपूर

जब पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) की लाडली सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने उनको खबर दी कि वो नाना बनने वाले हैं इस बात पर एक्टर रो पड़े थे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Sonam Kapoor

Anil Kapoor( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी को एंजॉय कर कर रही हैं. वो इस खूबसूरत पल को जी रही हैं, जो लोगों के जीवन में बड़ी किस्मत से आता है. एक्ट्रेस इस समय सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं वो अक्सर कोई ना कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज करती हैं. फैंस भी उनकी तस्वीरों पर जबरदस्त रिएक्शन देते हैं. उनके कमेंट्स बॉक्स पर अगर आप नजर डालेंगे तो लोगों के ढेर सारे कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. सोनम कपूर ने कुछ महीने पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी की खबर लोगों के साथ शेयर की थी, जिसके बाद सभी खुश नजर आए थे. लेकिन जो सबसे ज्यादा खुश हुए थे वो थे उनके पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) इस खबर के आने के बाद एक्टर के आंखों से आंसू भी छलक उठें थे.

Advertisment

यह भी जानिए -  आर माधवन को अक्षय कुमार ने दिया करारा जवाब, फिल्म की असफलता पर किया था कमेंट

 आपको बता दें कि जब पिता अनिल कपूर (Anil Kapoor) की लाडली ने उनको खबर दी कि वो नाना बनने वाले हैं इस बात पर एक्टर रो पड़े थे. एक्टर (Anil Kapoor)ने हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान कहा - 'मैंने सोनम से बात की. मुझे बहुत खुशी हुई. मेरी आंखों में आंसू आ गए थे.' इस बात से ये तो साफ हो गया अनिल (Anil Kapoor) को नाना बनने की कितनी खुशी है.

एक्टर ने इस दिलचस्प बात को फिल्म ‘जुग जुग जियो’ (Jugjugg Jeeyo) के प्रमोशन में दौरान साझा किया था, उनकी इस फिल्म (Jugjugg Jeeyo) की रिलीज को ज्यादा वक्त भी नहीं हुआ है. वहीं आगर बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म (Jugjugg Jeeyo)ने अच्छी कमाई की है. 

EntertainmentNews Anil Kapoor Sonam Kapoor baby Entertainment News in Hindi Entertainment News Entertainment News Today Jugjugg Jeeyo Box Office national Entertainmen entertainment news update Jugjugg Jeeyo latest entertainment news sonam kapoor pregnancy
      
Advertisment