टॉप-रेटेड सीरीज में फर्जी को मिला दूसरा स्थान, शाहिद कपूर ने बताया कब रिलीज होगा दूसरा सीजन

शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें फर्जी को 2023 की टॉप-रेटेड सीरीज में दूसरे स्थान पर दिखाया गया है.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ( Photo Credit : social media)

ब्लडी डैडी एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने फर्जी (Farzi) में बेहतरीन प्रदर्शन करके सुर्खियां बटोरीं थीं. वेब सीरीज़ अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई थी. इसे शाहिद के किरदार के साथ-साथ कहानी और सस्पेंस के लिए भी पसंद किया गया था. विजय सेतुपति के साथ शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने सीरिज में लीड रोल प्ले किया था. आज, शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की जिसमें फर्जी को 2023 की टॉप-रेटेड सीरीज में दूसरे स्थान पर दिखाया गया है.इस खुशी के पल को अपने फैंस और फॉलोअर्स के साथ साझा करते हुए उन्होंने फोटो को कैप्शन देते हुए लिखा, "वर्ल्डवाइड नंबर 2. अब तो दूसरा सीजन बनाना ही पड़ेगा @primevideoin @rajanddk #SunnySideUp #Farzi." इस पोस्ट के साथ,एक्टर ने फर्जी सीजन 2 बनाने का संकेत दिया है क्योंकि पहले पार्ट को दर्शकों के बीच खूब सराहाना मिली है.

Advertisment

फैंस ने भी किए जमकर कमेंट

वहीं उनके फैंस भी शाहिद को इस रोल में देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं. फैंस ने उनकी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कमेंट्स की बाढ़ ला दी है. एक ने लिखा, "सीजन 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं दूसरे ने लिखा, @शाहिद कपूर आप निश्चित रूप से इसे फिर से हिला देंगे.  एक अन्य ने लिखा था, “शाहिद कपूर के SWAG को कोई नहीं हरा सकता.''

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

ये भी पढ़ें-Rishi Kapoor: WIFE नीतू से अपनी EX को फोन करवाते थे ऋषि, सोच से परे था एक्ट्रेस का रिएक्शन..

वाइफ को एनिवर्सरी पर शाहिद ने किया था विश

हाल ही में शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई. शाहिद ने इंस्टाग्राम पर पत्नी के साथ एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, ''तारों से भरे आसमान में... मैंने तुम्हें अपना दिल दे दिया... आगे बढ़ो और मुझे तोड़ दो... तुम केवल तुम्हें मेरे दिल में पाओगे (कृपया मुझे मत मारो क्योंकि मैंने तुम्हारे पसंदीदा गाने को बदल दिया है) जीवन भर के लिए मेरी वाइफ को सालगिरह की बहुत बहुत बधाई.  शाहिद के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो वो इस साल कृति सेनन के साथ एक नए प्रोजेक्ट में नजर आएंगे और ये जल्द ही इस साल 7 दिसंबर को रिलीज होगा.

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Shahid Kapoor news Bollywood News Today news farzi news Farzi
      
Advertisment