किसानों के उग्र प्रदर्शन पर बोलीं कंगना- दिल्ली पुलिस लट्ठ बजाओ

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी किसानों को लेकर ट्वीट करते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना कह रही हैं कि अगर सब ऐसा ही करेंगे तो इस देश का कुछ भी नहीं होगा

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
kangana ranaut

किसानों के उग्र प्रदर्शन पर कंगना ने शेयर किया वीडियो( Photo Credit : फोटो- @KanganaTeam Twitter)

गणतंत्र दिवस (Republic Day) के खास मौके पर किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में निकाला गया ट्रैक्टर मार्च बेकाबू हो गया और इस रैली में शामिल किसान लाल किला में दाखिल हो गए, जिसके बाद उन्हें रोकने के लिए पुलिस ने उनपर आंसू गैस के गोले दागे. सोशल मीडिया पर किसानों द्वारा की गई इस हरकत का विरोध हो रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने भी किसानों को लेकर ट्वीट करते हुए वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना कह रही हैं कि अगर सब ऐसा ही करेंगे तो इस देश का कुछ भी नहीं होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ ने हाथ में तिरंगा लेकर किया स्टंट, Video शेयर कर बोले- जय हिंद

वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'हर महीने होने वाले दंगों और ब्लड बाथ से थक चुके हैं, दिल्ली, बैंगलोर और अब फिर से दिल्ली, #दिल्ली_पुलिस_लठ_बजाओ.' वीडियो में कंगना कह रही हैं, 'दोस्तों हम आज देख रहे हैं कि गणतंत्र दिवस पर आज लाल किले पर हमला किया गया है और खालिस्तान का झंडा लहराया गया है. जो लोग खुद को किसान कहते हैं ये आतंकियों को जो लोग प्रोत्साहन दे रहे हैं और देते आए हैं ये सब सरेआम हो रहा है...'

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने ट्रैक्टर रैली पर निकाला गुस्सा, बोलीं- अनपढ़, गंवार...

वहीं इससे पहले कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने किसानों को लेकर एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ तो शर्म कर लो. कंगना ने लिखा, 'झुंड बनकर रह गए हैं, अनपढ़, गंवार मोहल्लों में किसी के घर शादी हो या अच्छा त्योहार आए तो जलने वाले वाले ताऊ/चाचा/चाची कपड़े धोना या बच्चों को आंगन में शौच करवाना या खटिया लगाके बीच आंगन में शराब पीकर नंगे हो कर सो जाना. वही हाल हो गया है इस गंवार देश का. शर्म कर लो आज.' कंगना रनौत का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही सोशल यूजर इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली की सीमाओं पर मंगलवार को स्थित विभिन्न धरना स्थलों से रवाना हुई किसानों की ट्रैक्टर रैली निर्धारित रूटों की सीमाओं को तोड़ते हुए आईटीओ और लाल किला पहुंच गई. 

Source : News Nation Bureau

Kangana Ranaut Farmers Tractor Rally republic-day kangana ranaut tweet
      
Advertisment