/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/27/kangana-03-61.jpg)
कंगना रनौत ने दिलजीत दोसांझ पर कसा तंज( Photo Credit : फोटो- @team_kangana_ranaut Instagram)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) एक बीर फिर अपने ट्वीट्स और वीडियो की वजह से सुर्खियों में हैं. कृषि कानूनों को लेकर विरोध कर रहे किसानों पर भी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपने विचार कई बार ट्वीट के जरिए रखे. जिसके चलते कंगना और पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच कई बार ट्विटर वॉर भी छिड़ चुकी है. वहीं अब कंगना एक बार फिर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पर पलटवार करती नजर आई हैं.
ट्विटर पर कंगना ने एक यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, 'ये दिलजीत के चेहरे पर थप्पड़ नहीं है. यही तो वो चाहता था. उसे जो चाहिए था वो इस देश ने थाली में सजाकर दे दिया.' कंगना ने जिस यूजर के ट्वीट पर रिप्लाई किया था उसने अपने ट्वीट में एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'कंगना सही थी, ये लोग किसान नहीं हैं !! यह तस्वीर दिलजीत दोसांझ के चेहरे पर जोरदार थप्पड़ है.'
यह भी पढ़ें: VIDEO: सनी लियोन ने परिवार के साथ खेला क्रिकेट, छक्का मारकर तोड़ा कांच
This is not a tight slap on @diljitdosanjh face this is what he wanted. He got what he wanted and this nation gave him this on a platter. https://t.co/6TTjxixKe4
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 27, 2021
यह भी पढ़ें: किसानों के उग्र प्रदर्शन पर बोलीं कंगना- दिल्ली पुलिस लट्ठ बजाओ
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं इससे पहले कंगना ने दिलजीत दोसांझ और प्रियंका चोपड़ा पर तंज कसते हुए ट्वीट में लिखा था, 'आपको इसे समझाने की जरूरत है. पूरी दुनिया आज हम पर हंस रही है. यही चाहिए था ना लोग तुम लोगों को. बधाई हो.'
बता दें कि गणतंत्र दिवस (Republic Day के मौके पर हुए हिंसक प्रदर्शन के बाद से ही कंगना रनौत लगातार इस आंदोलन पर सवाल खड़े कर रही हैं. कंगना कभी वीडियो के जरिए तो कभी ट्वीट के जरिए उन लोगों पर निशाना साध रही हैं जिन्होंने किसान आंदोलन का समर्थन किया था.
Source : News Nation Bureau