Farhan Akhtar ने वाइफ शिबानी पर लुटाया प्यार, कही दिल की बात

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शिबानी की एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख फैंस दोनों की तारीफ कर रहे हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
farhan shibani

Farhan Akhtar ने वाइफ शिबानी पर लुटाया प्यार( Photo Credit : फोटो- @faroutakhtar Instagram)

बॉलीवुड के न्यूली मैरिड कपल फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Farhan Akhtar wife) अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते हैं. 19 फरवरी को शादी के बंधन में बंधे फरहान और शिबानी की शादी भी काफी सुर्खियों में रही थी. फरहान ने आज अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शिबानी की एक तस्वीर शेयर की है जिसे देख फैंस दोनों की तारीफ कर रहे हैं. दोनों की ये तस्वीर शादी के दिन की है जिसमें शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) खिलखिला कर हंसती दिखाई दे रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Bhabi Ji Ghar Par Hain: गोरी मेम बनीं विदिशा श्रीवास्तव वसूल रही हैं मोटी रकम

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Farhan Akhtar (@faroutakhtar)

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने तस्वीर के साथ रोमांटिक पोस्ट में लिखा, 'तुम हंसती रहो बस यूंही, मैं यूंही बस देखता रहूं.' इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए शिबानी ने लिखा, 'लव यू .. मेरे जीवन को प्यार और हंसी से भरने के लिए शुक्रिया.' दोनों के बीच का प्यार देख फैंस ने कमेंट्स की बरसात कर दी है. एक यूजर ने लिखा, 'फरहान-शिबानी आपको किसी की नजर ना लगे.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप दोनों की जोड़ी कमाल लगती है.. दोनों के बीच का प्यार हमेशा बरकरार रहे.'

तस्वीर में फरहान, शिबानी को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं और शिबानी खिलखिला कर मुस्कुराती दिखाई दे रही हैं. बता दें कि शिबानी और फरहान कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. दोनों ने खंडाला के फार्म हाउस पर 19 फरवरी को शादी रचाई है जिसमें परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए.

Farhan Akhtar wife photo Farhan Akhtar farhan akhtar news Shibani Dandekar farhan akhtar movies Farhan Akhtar wife Farhan Akhtar wife shibani
      
Advertisment