Fardeen Khan Divorce: पत्नी नताशा संग फरदीन खान का तलाक, क्या टूटेगी 18 साल पुरानी शादी ?

यह पता चला है कि यह जोड़े ने आपसी सहमती से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. दोनों की शादी को 18 साल पूरे हो गए हैं और अब उनका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है. 

author-image
Divya Juyal
New Update
Fardeen Khan divorce

Fardeen Khan Divorce( Photo Credit : Social Media)

एक्टर फरदीन खान को कौन नहीं जानता. अभिनेता ने नो एंट्री (No Entry), 'ऑल द बेस्ट' (All the Best) और 'हे बेबी' (Hey Baby) जैसी कई सारी पॉपुलर फिल्में दी हैं. फरदीन दिग्गज एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं. फरदीन ने 2005 में नताशा से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं, बेटी डायनी और बेटा अजारियस. अब, यह पता चला है कि यह जोड़े ने आपसी सहमती से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है. दोनों की शादी को 18 साल पूरे हो गए हैं और अब उनका रिश्ता खत्म होने की कगार पर है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, ऐसी अफवाह है कि अभिनेता फरदीन खान 18 साल की शादी के बाद अपनी पत्नी नताशा माधवानी से अलग हो रहे हैं. ताजा मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस जोड़े ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. वे एक साल से अधिक समय से अलग रह रहे हैं. जाहिर तौर पर नताशा अपने बच्चों के साथ लंदन में रह रही हैं जबकि फरदीन फिलहाल अपनी मां के साथ मुंबई में रह रहे हैं. न तो फरदीन और न ही नताशा ने इन अफवाहों पर कोई कमेंट किया है और उनके बीच चीजें गलत क्यों हुईं यह अभी भी एक रहस्य है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

एक सूत्र के हवाले से कहा गया है, ''एक साल से ज्यादा समय हो गया है जब दोनों अलग रह रहे हैं. दोनों के बीच मुद्दे उठने लगे. जब वे परिस्थितियों का सामना करने में असमर्थ हो गए, तो उन्होंने एक-दूसरे की भलाई के लिए अलग-अलग रास्ते जाने का फैसला किया. फरदीन और नताशा ने 2005 में एक शानदार शादी रचाई. उन्होंने 2013 में अपने पहले बच्चे, बेटी डायनी का स्वागत किया और बाद में 2017 में एक बेटे, अज़रियस को जन्म दिया. 

यह भी पढ़ें - Sonu Nigam Birthday: जन्मदिन पर सोनू निगम ने किया भूषण कुमार से पैचअप, भूल गए सारे झगड़े

बता दें कि फरदीन बॉलीवुड अभिनेता फिरोज खान और सुंदरी के बेटे हैं. उनके माता-पिता 1985 में अलग हो गए थे. फरदीन अभिनेता जायद खान और सुजैन खान के कजिन  भाई हैं. वहीं नताशा दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज की बेटी हैं.

Fardeen Khan wife Fardeen Khan Entertainment News Fardeen Khan marriage Fardeen Khan divorce Fardeen Khan and natasha Divorce Fardeen Khan divorce news news nation live tv bollywood
      
Advertisment