Tabassum Prayer Meet : दिवंगत अदाकारा Tabassum को श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये स्टार्स, तस्वीरें वायरल

'मुगल-ए-आजम', 'बैजू बावरा', 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली लेजेंड्री एक्ट्रेस तबस्सुम इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं.

'मुगल-ए-आजम', 'बैजू बावरा', 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली लेजेंड्री एक्ट्रेस तबस्सुम इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं.

author-image
Pallavi Tripathi
एडिट
New Update
tabassum prayer meet

Celebs spotted at Tabassum's prayer meet( Photo Credit : Social Media)

'मुगल-ए-आजम', 'बैजू बावरा', 'खुदा गवाह' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली लेजेंड्री एक्ट्रेस तबस्सुम इस दुनिया को छोड़कर जा चुकी हैं. इस दुखद घटना ने उनके फैंस को दुखी कर दिया है. एक्ट्रेस की याद में आज प्रेयर मीट रखी गई थी. जिस मौके पर इंडस्ट्री के भी कई कलाकार पहुंचे. लिस्ट में फराह खान, जॉनी लीवर और जावेद जाफरी जैसे कलाकारों का नाम शामिल है. जिन्होंने प्रेयर मीट में शामिल होकर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि दी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- Deepika Padukone का करियर डुबाने वाली थीं Farah Khan, अब होगा पछतावा

बता दें कि तबस्सुम के परिवार ने ये प्रार्थना सभा मुंबई के सांताक्रूज में स्थित आर्य समाज भवन में रखी थी. जहां फराह खान, जॉनी लीवर, नील नितिन मुकेश और उनके पिता नितिन मुकेश, देब मुखर्जी, अल्का याग्निक, रजा मुराद, डेलनाज ईरानी, मौसमी चटर्जी, अमन वर्मा पहुंचे. मौके से कलाकारों की तस्वीर सामने आ रही है. जो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सेलेब्स के साथ-साथ आम लोगों ने भी अपने कमेंट के जरिए दिवंगत अदाकारा को श्रद्धांजलि दी है.

publive-image

publive-image

publive-image

आपको बताते चलें कि तबस्सुम का निधन बीते 18 नवम्बर को हुआ. दरअसल, एक्ट्रेस की तबियत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी और कार्डियक अरेस्ट की वजह से उन्होंने हमेशा-हमेशा के लिए आंखें मूंद ली. उनके बेटे होशंग गोविल ने इस बात की जानकारी दी थी. जिसके बाद से श्रद्धांजलियों का दौर जारी है. 

HIGHLIGHTS

  • दिवंगत एक्ट्रेस तबस्सुम के लिए रखी गई थी प्रेयर मीट
  • श्रद्धांजलि देने पहुंचे ये बॉलीवुड सेलेब्स
  • तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुई वायरल
johnny lever Tabassum Death Tabassum Prayer Meet Tabassum Tabassum Govil death Farah Khan
Advertisment