मेजर के प्रमोशन के दौरान अदिवि शेष और सई मांजरेकर के फैंस की दीवानगी देखने लायक थी

अदिवि शेष की फिल्म मेजर (Major) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं हर तरफ इस समय मेजर फिल्म का बोलबाला है, लोग इस फिल्म पर बहुत प्यार बरसा रहे हैं.

अदिवि शेष की फिल्म मेजर (Major) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं हर तरफ इस समय मेजर फिल्म का बोलबाला है, लोग इस फिल्म पर बहुत प्यार बरसा रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
collage 02  1

Adivi Shesh and Saiee Manjrekar ( Photo Credit : Social Media)

अदिवि शेष की फिल्म मेजर (Major) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं हर तरफ इस समय मेजर फिल्म का बोलबाला है, लोग इस फिल्म पर बहुत प्यार बरसा रहे हैं. हालही में शेष मेजर के प्रमोशन के सिलसिले में अपने को स्टार सई मांजरेकर और शोभिता धुलिपाला के साथ वाइजैग पहुंचे. वाइजैग की सड़को पर लोगों का क्रेज देखते बन रहा था क्योंकि उनके पसंदीदा सितारे ओपन जीप पर स्क्रीनिंग के लिए सड़कों पर निकले थे. लोगों के इस क्रेजीनेस को देख इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है की देश की फैंडम जबरदस्त हैं.  वहां की सड़को पर खड़े लोग ज़ोर ज़ोर से चिल्ला कर अपने फेवरेट स्टार का नाम पुकार रहे थे कोई झंडे लहरा रहा था तो कोई हूटिंग कर रहा था. यह नज़ारा पूरी तरह देखने लायक था.

Advertisment

यह भी जानिए -  सिद्धू मूसेवाला की मां का खुलासा, जल्द होने वाली थी शादी

पहली बार ऐसा प्रमोशन हुआ होगा जहां पर मेजर (Major) के निर्माताओं ने भारतीय राज्य के सबसे बड़े और सबसे अधिक आबादी वाले शहर में जीप और और बाइक रैली का आयोजन किया, जहां प्रसंशको को अपने चहेते स्टार से बातचीत करने की अनुमति थी. अदिवि शेष का मानना है कि, 'वाइजैग की सड़को पर जिस तरह से हमारा स्वागत किया गया उससे मैं अभिभूत हूं. यह पूरी तरह से आश्चर्यचकित करनेवाला नज़ारा था, लोग वेव कर रहे थे हूटिंग कर रहे थे और यह सब देखना मेरे लिए वास्तव में अविश्वसनीय अनुभव था. मैं लोगों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया'.  

वाइजैग की सड़कों पर मिली जबरदस्त सुर्खियों के अलावा, 'टीम को एक लोकप्रिय सिंगल स्क्रीन थिएटर में फिल्म (Major)की स्क्रीनिंग के दौरान दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन और खूब प्रसंशा भी की. पुणे, जयपुर, बैंगलोर और मुंबई सहित अन्य प्रमुख शहरों में  'मेजर' को मिली प्रसंशा के बाद वाइजैग की स्क्रीनिंग में भी लोगों ने तारीफों के पुल बांधे इतना ही नहीं थिएटर से निकलते समय सभी की आंखे नम थी'.

Entertainment News in Hindi latest entertainment news Entertainment Hindi News Entertainment News Today latest entertainment entertainment world entertainment comedy major the film major movie adivi sesh major movie songs
      
Advertisment