पाकिस्तानी सिंगर शौकत अली का निधन, आर्मी अस्पताल में ली अंतिम सांस

शौकत अली (Shaukat Ali) का लाहौर स्थित संयुक्त सैन्य अस्पताल (CMH) में इलाज चल रहा था. कुछ महीने पहले ही उनका जीएमआइसी खैरपुर में लिवर को ट्रांस्पलांट किया गया था. इससे पहले उनकी हार्ट की बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी.

शौकत अली (Shaukat Ali) का लाहौर स्थित संयुक्त सैन्य अस्पताल (CMH) में इलाज चल रहा था. कुछ महीने पहले ही उनका जीएमआइसी खैरपुर में लिवर को ट्रांस्पलांट किया गया था. इससे पहले उनकी हार्ट की बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Shaukat Ali

Pakistani Singer Shaukat Ali( Photo Credit : News Nation)

दिग्गज पाकिस्तानी सिंगर शौकत अली (Shaukat Ali) का आज निधन हो गया है. शौकत अली पिछले काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. तबीयत खराब होने के बाद शौकत अली को लाहौर के कंम्बाइंड मिलट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने आखिरी सांस ली. उनके निधन से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में गम की लहर छा गई. शौकत अली के निधन की जानकारी उनके बेटे अमीर शौकत अली ने दी है. इससे पहले उनके बेटे ने शौकत अली के फैन्स से उनके चहेते सिंगर और अपने पिता की सलामती के लिए दुआ करने की अपील की थी. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- Prabhu Deva Birthday Special: प्रभुदेवा की लाइफ से जुड़े अनसुने किस्से

शौकत अली (Shaukat Ali) का लाहौर स्थित संयुक्त सैन्य अस्पताल (CMH) में इलाज चल रहा था. कुछ महीने पहले ही उनका जीएमआइसी खैरपुर में लिवर को ट्रांस्पलांट किया गया था. इससे पहले उनकी हार्ट की बाईपास सर्जरी भी हो चुकी थी. और शूगर की बीमारी से भी लंबे समय से पीड़ित रह चुके हैं. करीब पांच महीने पहले उनको अस्पताल से छुट्टी भी मिल गई थी, लेकिन फिर से उनकी तबियत काफी खराब होने की वजह से उनको लाहौर के कंम्बाइंड मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अपने जीवन की आखिरी सांस अस्पताल में ही ली. 

publive-image

आर्मी अस्पताल में चल रहा था इलाज

इससे पहले शौकत अली के बेटे अमीर शौकत अली ने बताया था कि चीफ आर्मी स्टाफ जनरल उमर जावेद बाजवा के निर्देश पर उनका पाकिस्तान की आर्मी द्वारा इलाज किया जा रहा है. अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने के लिए काफी मेहनत की. लेकिन उनकी मेहनत काम नहीं आई, और शौकत अली ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. शौकत अली के निधन से उनके फैन्स काफी मायूस हुए हैं. 

ये भी पढ़ें- नोरा फतेही के लेटेस्ट फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर आग लगाई, Photos वायरल

अदनान सामी ने दी श्रद्धांजलि

शौकत अली के निधन पर अदनाम सामी ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट किया कि 'मुझे यह जानकर बहुत दुख हुआ कि पाकिस्तान के दिग्गज लोक गायक शौकत अली साहब का निधन हो गया है. म्यूजिक इंडस्ट्री में उनका योगदान शानदार है. उनकी आवाजा शानदार थी.' ग़ज़ल उस्ताद पाकिस्तानी संगीत इंडस्ट्री के सबसे बड़े कलाकारों में से एक थे. अपनी आवाज की दम पर उन्होंने तकरीबन 5 दशकों तक लोगों के दिलों पर राज किया है. उनकी गायकी के लिए उन्हें प्राइड ऑफ परफॉर्मेंस अवार्ड भी मिल चुका है.

'तीस मार खान' में गाना गाया था

पाकिस्तानी सिंगर शौकत अली का जन्म 3 मई 1944 को पंजाब में हुआ था. बड़े भाई इनायत अली खान की मदद के बाद उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में जगह बनाई थी.उन्हें डायरेक्टर एम असरफ को पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में इंट्रोड्यूस किया गया. उन्होंने फिल्म तीस मार खान में गाना गाया था. वह साल 1960 में गजल और पंजाबी लोकगीत स्टेज पर परफॉर्म करने लगे थे. वह सिर्फ पंजाब में ही नहीं बल्कि पाकिस्तान में भी फेमस हो गए थे. वह इतने फेमस हो गए कि वह विदेशों में भी परफॉर्म करने लगे थे., जग्गा, बेवफा, कदी ते हस बोल वे, जिक्र, क्यों दूर दूर रहदें ओ, तेरे गम को जान जैसे कई बेहतरीन गाने गाए हैं.

HIGHLIGHTS

  • शौकत अली के निधन से पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
  • शौकत अली ने अक्षय कुमार की फिल्म 'तीस मार खान' में गाना गाया था
  • शौकत अली का जन्म 3 मई 1944 को पाकिस्तान के पंजाब में हुआ था
Pakistani Singer Shaukat Ali Dies Pakistani Singer Shaukat Ali Passes Away Shaukat Ali Passes Away Shaukat Ali Health Issue Shaukat Ali Hospitalized Pakistani Singer Shaukat Ali Health Updat Pakistani Singer Shaukat Ali Health Pakistani Singer Shaukat Ali
Advertisment