गीतकार माया गोविंद का लंबी बीमारी के बाद निधन

माया गोविंद (Lyricist Maya Govind) ने गुरुवार सुबह अपने आवास पर बेटे अजय की गोद में अंतिम सांस ली. माया गोविंद का अंतिम संस्कार जुहू स्थित पवन हंस श्मशान गृह में करीब 4 बजे किया जाएगा

माया गोविंद (Lyricist Maya Govind) ने गुरुवार सुबह अपने आवास पर बेटे अजय की गोद में अंतिम सांस ली. माया गोविंद का अंतिम संस्कार जुहू स्थित पवन हंस श्मशान गृह में करीब 4 बजे किया जाएगा

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
maya govind

गीतकार माया गोविंद का लंबी बीमारी के बाद निधन( Photo Credit : फोटो- Twitter)

हिंदी सिनेमाजगत की मशहूर गीतकार माया गोविंद (Lyricist Maya Govind) ने 82 की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. माया गोविंद ने गुरुवार सुबह अपने आवास पर बेटे अजय की गोद में अंतिम सांस ली. माया गोविंद का अंतिम संस्कार जुहू स्थित पवन हंस श्मशान गृह में करीब 4 बजे किया जाएगा. 17 जनवरी 1940 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जन्मीं माया गोविंद ने स्नातक की शिक्षा के बाद बीएड किया था. इसके साथ ही उन्होंने कथक में महारत हासिल कर रखी थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Honey Singh के साथ शो के दौरान दिल्ली में 'मारपीट', FIR दर्ज

माया गोविंद ने अपने अब तक के करियर में करीब 350 फिल्मों में गाने लिखे. माया गोविंद को पहला ब्रेक निर्माता निर्देशक आत्मा राम ने अपनी फिल्म 'आरोप' में दिया था. जिसमें माया ने साबित कर दिया था कि वो लिरिक्स के मामले में बाकियों से काफी अलग हैं. 1979 में 'सावन को आने दो' फिल्म के 'कजरे की बाती' ने माया गोविंद को पहचान दिलाई थी. माया गोविंद ने 'बावरी', 'दलाल', 'गज गामिनी', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'हफ्ता वसूली' जैसी फिल्मों में गाने लिखे हैं. इसके अलावा माया गोविंद ने दूरदर्शन पर प्रसारित हुए धारावाहिक 'महाभारत' के लिए उन्होंने काफी गीत, दोहे और छंद लिखे थे. माया गोविंद ने ही फाल्गुनी पाठक का सुपरहिट गीत 'मैंने पायल है छनकाई' लिखा था.

Maya govind Maya govind death
Advertisment