Vikram Vedha : Hrithik Roshan की एक्स घरवाली और करंट बाहरवाली ने की ऐसी तारीफ, पिघल जाएंगे एक्टर!

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हाल ही में फिल्म 'विक्रम वेधा' (Hrithik Roshan vikram vedha) में दिखाई दिए हैं. जिसमें उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को अपना कायल कर दिया.

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
saba azad hrithik roshan sussanne khan

ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ और गर्लफ्रेंड ने कही ये बात( Photo Credit : Social Media)

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) हाल ही में फिल्म 'विक्रम वेधा' (Hrithik Roshan vikram vedha) में दिखाई दिए हैं. जिसमें उन्होंने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से लोगों को अपना कायल कर दिया. दर्शकों की तरफ से एक्टर को काफी सराहना मिल रही है. ऐसे में वे तरह-तरह से प्रतिक्रिया देकर एक्टर की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस बीच हाल ही में एक्टर की एक्स वाइफ सुजैन खान (Hrithik Roshan Sussanne khan) और करंट गर्लफ्रेंड सबा आजाद (Hrithik Roshan Saba Azad) का रिएक्शन आया है. जो इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही लोग इस पर भी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hrithik Roshan (@hrithikroshan)

दरअसल, हाल ही में ऋतिक (Hrithik Roshan bts video) ने एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें उन्होंने अपने वेधा बनने के सफर को दिखाया था. जिस दौरान वो अपने लुक (Hrithik Roshan as vedha) के साथ प्रैक्टिस करते दिखाई पड़ते हैं. इस पर रिएक्शन देते हुए सबसे पहले उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान (Sussanne khan on Hrithik Roshan) ने लिखा, 'आप जो कुछ भी करते हैं, उसमें आप हमेशा सभी से 100 कदम आगे रहते हैं !! वेधा एक एपिक कैरेक्टर है और आपने जिन छोटी-छोटी बारीकियों के साथ इसे अपनाया, वह अविश्वसनीय था !! राई आपको पूरी शक्ति और ऊर्जा !!!'

यह भी पढ़ें- Vikram Vedha : Hrithik Roshan को अपने किरदारों से रहता है 'डर', इसलिए करते हैं ऐसा काम!

जिसके बाद ऋतिक की करंट गर्लफ्रेंड (Saba Azad on Hrithik Roshan) ने लिखा, 'यह!!! यह तुम हो बेबी !! एंडलेस तैयारी, लगातार अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाते हुए !! आपको पूरी तरह से किसी ऐसी चीज़ में बदलते हुए देखना काफी आनंद देने वाला है, जो आपके व्यक्तित्व से बहुत अलग है !! आप इक्के के रो हैं और आपका वेधा का किरदार युगों तक याद किया जाएगा !! यहां और भी ज्यादा ज्यादा ज्यादा.' आपको बताते चलें कि फिल्म ने अपनी रिलीज के दिन 10 करोड़ का कलेक्शन (Vikram Vedha first day collection) किया था. हालांकि, दूसरे दिन इसकी कमाई एवरेज रही.

Source : News Nation Bureau

Sussanne Khan Saba Azad Saif Ali Khan Vikram Vedha Vikram vedha movie review Hrithik Roshan
      
Advertisment