Esha Gupta ने शूट किया बोल्ड Video, अदाएं ऐसी की खो बैठेंगे होश

ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने फिल्म जन्नत 2 से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था, वहीं अब सोशल मीडिया पर अपनी अदाओं से घायल करती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
esha gupta hot photo

Esha Gupta ने शूट किया बोल्ड वीडियो, अदाएं ऐसी की खो बैठेंगे होश( Photo Credit : फोटो- @egupta Instagram)

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार ईशा गुप्ता (Esha Gupta) कभी बैकलेस तस्वीर तो कभी टॉपलेस तस्वीर से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती रहती हैं. ईशा गुप्ता (Esha Gupta) अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस को समय-समय पर बोल्डनेस की डोज देती रहती हैं. लेकिन इस बार तो गजब ही हो गया. दरअसल, ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने मोबाइल की लाइट से वीडियो बना रही हैं. इसे देखकर फैंस बोल रहे हैं कि ईशा किसी भी हाल में अपने हॉट लुक्स को फैंस को दिखाना नहीं भूलती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Pushpa Starcast Fees: अल्लू अर्जुन की फीस जान हैरान हो जाएंगे आप, Samantha को मिले 1.5 करोड़

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

ईशा गुप्ता (Esha Gupta) वीडियो में डीप प्लंजिंग नेकलाइन और थाई हाई स्लिट बॉडी हगिंग गाउन में बेहद बोल्ड एंड ब्यूटीफुल लग रही हैं. वीडियो को ईशा ने मोबाइल से टार्च जलाकर शूट किया है. वीडियो में ईशा का मिरर लुक फैंस को पसंद आ रहा है. वहीं इससे पहले ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने बाथरूम वीडियो शेयर किया था जिसमें वह बिकिनी में नजर आ रही थीं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Esha Gupta (@egupta)

ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने फिल्म जन्नत 2 से बॉलीवुड में धमाकेदार डेब्यू किया था. इसके बाद वह राज़ 3डी, चक्रव्यू, गोरी तेरे प्यार में, हमशकल्स, बेबी, रुस्तम जैसी फिल्मों में नजर आईं. ईशा गुप्ता (Esha Gupta) टेलीविजन और वेब सीरिज में भी किस्मत आजमा चुकी हैं. ईशा गुप्ता ने नेशनल जियोग्राफिक के शो NAT GEO Super Cars को होस्ट किया है इसके अलावा वह &tv के रियलटी शो 'हाई फीवर - डांस का नया तेवर' में जज बनी थीं. ईशा वेब सीरीज Rejctx और मैक्स प्लेयर के Nakaab में नजर आ चुकी हैं.

HIGHLIGHTS

  • ईशा गुप्ता ने फिर शेयर किया बोल्ड वीडियो
  • वीडियो में ईशा पर्पल ड्रेस में नजर आ रही हैं
  • ईशा को इंस्टाग्राम पर लाखों लोग फॉलो करते हैं
Esha Gupta Esha gupta news esha gupta viral Esha gupta photo Esha gupta instagram esha gupta bold pictures Esha gupta video
      
Advertisment