Main : ईशा देओल फिल्म 'MAIN' के लिए हुईं तैयार, मांगी फैंस से दुआ

ईशा देओल (Esha Deol) अपनी शानदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंन कई सारी फिल्मों में काम किया है. अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, जिसे जानकर सभी खुश होने वाले हैं.

ईशा देओल (Esha Deol) अपनी शानदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंन कई सारी फिल्मों में काम किया है. अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, जिसे जानकर सभी खुश होने वाले हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
23424

Esha Deol( Photo Credit : Social Media)

ईशा देओल (Esha Deol) अपनी शानदार फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उन्होंन कई सारी फिल्मों में काम किया है. लेकिन लंबे समय से वो फिल्मों में कुछ खास एक्टिव नहीं हैं. हालांकि ईशा ने हाल ही में अजय देवगन की फिल्म रूद्र- द ऐज ऑफ डार्कनेस के साथ अपनी एक धमाकेदार शुरुआत डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कर ली है. अब एक्ट्रेस के फैंस के लिए एक खुशखबरी है, जिसे जानकर सभी खुश होने वाले हैं. अभिनेत्री अपनी अगली फिल्म मैं के लिए फिर से कैमरे का सामना करने के लिए तैयार है, जो एक पुलिस ड्रामा है. अभिनेत्री ने अपने शूट के पहले दिन की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं और लिखा, 'मैं आ रही हूं फिर एक बार! नया किरदर नई फिल्म नया एहसास. मुझे और मेरी नई फिल्म 'MAIN' को अपना आशीर्वाद दें.' 

Advertisment

यह भी पढ़ें :  Miss Universe 2022 : यूएसए की R'Bonney Gabriel ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, हरनाज संधू ने पहनाया ताज

जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म में अमित साध भी हैं, जो एक पुलिस अधिकारी और एक मुठभेड़ विशेषज्ञ की भूमिका निभाते नजर आएंगे. उन्होंने भी फिल्म से अपना लुक साझा किया था और लिखा था, 'फर्स्ट डे, फर्स्ट लुक !! एक पुलिस अधिकारी और एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका निभाने की इस नई यात्रा की शुरुआत…'मैं में एक दूरदर्शी निर्माता पॉल @pradeeprangwani द्वारा समर्थित..सचिन सराफ @sachinsaraf09 द्वारा निर्देशित और लिखित.' 

फिल्म मैं प्रदीप रंगवानी द्वारा निर्मित और नवोदित निर्देशक सचिन सराफ द्वारा निर्देशित है. फिल्मांकन भोपाल में शुरू हुआ. ईशा और अमित के अलावा, फिल्म में सीमा बिस्वास, मिलिंद गुनाजी और तिग्मांशु धूलिया भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा, ईशा इनविजिबल वुमन नाम की एक वेब सीरीज में भी नजर आएंगी, जिसमें सुनील शेट्टी हैं. फैंस उनकी इन फिल्मों का एक्साइटेड होकर इंतजार कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें :  Neil Nitin Mukesh B' Day : नील नितिन मुकेश ने 4 साल की उम्र से फिल्मों में शुरू किया था काम, इन फिल्मों ने दिलाई पहचान

Amit sadh Main esha deol bollywood Bollywood News
Advertisment