/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/22/aryan-23-45.jpg)
fale photo( Photo Credit : News nation)
आर्यन खान ड्रग्स केस में (Bollywood) किंग खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक अब शाहरूखखान के बॅाडीगार्ड को एनसीबी ने दफ्तर बुलाया है. बताया गया कि कुछ जरुरी डॅाक्यूमेंट्स लेकर बॅाड़ीगार्ड एनसीबी दफ्तर में दिखाई दिया है. इससे पहले शाहरुख खान के ड्राइवर को भी एनसीबी समन जारी किया था. ऐसे में मामला पूरी तरह जोर पकड़ता दिख रहा है. सूत्रों का दावा है कि ड्रग्स केस इतनी जल्दी सॅाल्व नहीं होने वाला. अभी कई बॅालीवुड़ हस्ती इसकी आंच में तपने वाली हैं.
यह भी पढें :Drugs case:ड्रग्स पैडलर को सामने बैठाकर अनन्या पांडे से होगी पूछताछ?
आपको बता दें कि बॅालीवुड़ किंग खान शाहरुख खान का बॅाड़ीगार्ड रवि सिंह है. जो पिछले दो सालों से उनकी सुरक्षा में मुस्तैद हैं. ड्राइवर के बाद बॅाड़ीगार्ड को आर्यन खान से जुड़ी कई अहम जानकारी पता है. इससे पहले ड्राइवर से भी पूछताछ की जा चुकी है. एनसीबी ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं बताया है.. लेकिन ये चर्चा है कि आर्यन खान को जब क्रूज रेव पार्टी में ड्रॅाप किया गया था. जब बॅाड़ीगार्ड भी मौजूद था. हालाकि अभी बस यही पता चल पाया है कि रवि सिंह को जरुरी डॅाक्यूमेंट्स लेकर एनसीबी दफ्तर बुलाया गया था.
दरअसल, दो अक्टूबर को क्रूज रेव पार्टी में एनसीबी की छापेमारी के दौरान बॅालीवुड़ किंग खान का बेटा आर्यन खान आर्थर रोड जेल में हैं. कल एक बार फिर उसकी जमानत याचिका को कोर्ट ने खारिज करते हुए. 30 अक्टूबर तक कस्टडी में रहने को कहा है. मामले में रोजाना कई नई कहानी निकलकर सामने आ रही है. सूत्रों का दावा है कि फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग मुंबई छोड़कर फरार भी हो चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- एनसीबी ने कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स लेकर बुलाया
- क्या ड्रग्स केस में होने वाला है नया खुलासा?
- मामले में अनन्या पांडे से कल भी पूछताछ करेगी एनसीबी
Source : News Nation Bureau