New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/17/dridhyamdirectornishikantkamat-86.jpg)
निशिकांत कामत के निधन की खबर( Photo Credit : फाइल फोटो)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
'मुंबई मेरी जान', 'दृश्यम' और 'मदारी' जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) के निधन की खबर पर निर्देशक मिलाप झावेरी (Milap Zaveri) ट्वीट करते हुए फेक बताया है
निशिकांत कामत के निधन की खबर( Photo Credit : फाइल फोटो)
बॉलीवुड में कई मशहूर फिल्मों का निर्देशन कर चुके फेमस डायरेक्टर निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) के निधन की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 'मुंबई मेरी जान', 'दृश्यम' और 'मदारी' जैसी फिल्मों के निर्देशक निशिकांत कामत के निधन की खबर पर निर्देशक मिलाप झावेरी (Milap Zaveri) ट्वीट करते हुए फेक बताया है. निर्देशक मिलाप झावेरी (Milap Zaveri) ने खुद ट्विटर के जरिए पहले खुद ही निशिकांत के निधन की जानकारी दी थी लेकिन बाद में एक और पोस्ट के जरिए बताया कि निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) निधन नहीं हुआ है बल्कि वो अभी वेंटिलेटर पर हैं.
यह भी पढ़ें: सुशांत के फ्लैट में टी-शर्ट वाली लड़की की मिस्ट्री खुली, जानें कौन थी वह...
Just spoke to someone who is with Nishikant in the hospital right now. He hasn’t passed away yet. Yes he is v critical and fighting life and death. But he is still alive 🙏 https://t.co/h6D8fLA6N8
— Milap (@zmilap) August 17, 2020
मिलाप झावेरी (Milap Zaveri) ने लिखा, 'निशिकांत कामत का निधन नहीं हुआ है लेकिन वो अभी वेंटिलेटर पर हैं.'
वहीं इससे पहले मिलाप ने खुद ही ट्वीट करते हुए लिखा था, 'दुखद खबर है कि निशिकांत कामत का निधन हो गया है. उन्होंने जय हिंद कॉलेज में मेरा पहला प्ले जज किया था. जहां उन्होंने मुझे बेस्ट अभिनेता और राइटर का अवॉर्ड भी दिया था. वो अभिषेक बच्चन स्टारर 'सनक' का डायरेक्टर करने वाले थे. दुखद है कि ये फिल्म नहीं हो पाए, हम उन्हें हमेशा याद करेंगे.'
यह भी पढ़ें: सुशांत की मौत की जानकारी पहले से थी एक दोस्त को, अब नया खुलासा
बता दें कि निशिकांत कामत को लीवर संबंधी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई में भर्ती कराया गया है. सूत्रों के मुताबिक, कामत को 31 जुलाई को भर्ती कराया गया था और फिलहाल वह वरिष्ठ डॉक्टरों की निगरानी में हैं. 50 वर्षीय डायरेक्टर निशिकांत कामत (Nishikant Kamat) ने 2005 में मराठी फिल्म 'डोंबिवली फास्ट' के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की. उनकी सबसे बड़ी हिट अजय देवगन-तब्बू अभिनीत फिल्म 'दृश्यम' थी, जो इसी नाम की मलयालम फिल्म की रीमेक थी.
Source : News Nation Bureau