Housewarming Pics : सपनों जैसा घर धनुष ने अपने माता-पिता को किया गिफ्ट, वायरल हुईं भावुक कर देने वाली तस्वीरें

साउथ अभिनेता धनुष (Dhanush) ने आखिरकार अपना वो सपना पूरा कर लिया, जो वो काफी लंबे समय से देख रहे थे. दरअसल, उन्होंने एक शानदार सपनों का घर (Dhanush Dream Home) बनवा लिया है, जहां वो अपने माता-पिता और बेटों के साथ रह रहेंगे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
art 01

Dhanush( Photo Credit : Social Media)

साउथ अभिनेता धनुष (Dhanush) ने आखिरकार अपना वो सपना पूरा कर लिया, जो वो काफी लंबे समय से देख रहे थे. दरअसल, उन्होंने एक शानदार सपनों का घर (Dhanush Dream Home) बनवा लिया है, जहां वो अपने माता-पिता और बेटों के साथ रह रहेंगे. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने हाउसवार्मिंग पार्टी (Housewarming Party) का आयोजन किया, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल हुए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, धनुष ने अपने माता-पिता को अपने सपनों का घर गिफ्ट किया है. उनका घर देखने में काफी शानदार और लग्जरियस है. निर्देशक और धनुष के फैन क्लब के अध्यक्ष सुब्रमण्यम शिवा ने गृहप्रवेश समारोह की कुछ तस्वीरें साझा की हैं.

Advertisment

धनुष के सपनों का घर -

यह भी पढ़ें : Pathaan Day 26 Box Office Collection: 'शहजादा' भी कम नहीं कर पाया 'पठान' का क्रेज, 26वें दिन भी की खूब कमाई

वायरल तस्वीरों में उन्हें नीले रंग का रेशमी कुर्ता और सफेद पायजामा पहने देखा जा सकता है. उनका लुक देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. एक्टर का दाढ़ी वाला लुक लोगों को काफी अट्रैक्ट कर रहा है. तस्वीरों को साझा करते हुए, सुब्रमण्यम ने तमिल में लिखा, 'मेरे छोटे भाई धनुष का नया घर मुझे एक मंदिर का एहसास दे रहा है. अपने जीवनकाल में, उन्होंने अपने माता-पिता को घर जैसा स्वर्ग प्रदान किया है. और कई और जीत, और उपलब्धियां...अमर रहे भाई.'

जानकारी के लिए बता दें कि धनुष वर्तमान में अरुण मथेश्वरन द्वारा अभिनीत अपनी आगामी फिल्म कैप्टन मिलर की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके पास तेलुगु निर्देशक शेखर कम्मुला के साथ भी एक फिल्म है और वो ग्रे मैन स्पिन-ऑफ का भी हिस्सा हो सकते हैं, हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. 

यह भी पढ़ें : भूमि पेडनेकर की बहन समीक्षा की बर्थडे पार्टी में नजर आए स्टार किड्स, देखें फोटोज

Dhanush Dream Home Subramaniam Siva Housewarming Pics Dhanush Son bollywood Dhanush Bollywood News
      
Advertisment