बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने 'सचित्र रामकथा' का किया विमोचन
Bihar News: सरकारी नौकरी ने बढ़ाई समाज में समृद्धि, एक वर्ष के दौरान बांटे 1.40 लाख लोगों को नियुक्ति पत्र
IND vs ENG: 2 गेंद 2 विकेट, बर्मिंघम में चमके आकाश दीप, पहले टेस्ट के शतकवीर बेन डकेत-ओली पोल को जीरो पर किया आउट
प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना ने बदली किसानों की जिंदगी, मिल रही आर्थिक मजबूती
ओडिशा : हीराकुंड बांध से 6 जुलाई को छोड़ा जाएगा बाढ़ का पानी, 13 जिलों में अलर्ट जारी
नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी : प्रदीप कुमार सिंह
सपा के ज्यादातर नेता भाजपा के प्रति जहर उगलते रहते हैं : जयप्रकाश रावत
देवकीनंदन ठाकुर को फिर मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा-विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेंगे

USA में दिवाली को पब्लिक हॉलिडे किया गया घोषित, Priyanka Chopra ने जताई खुशी

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भारत का पूरी दुनिया में नाम रोशन किया है. उनको बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी देखा गया है.

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भारत का पूरी दुनिया में नाम रोशन किया है. उनको बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी देखा गया है.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
500x300 1482331 p5u07migpriyanka625x30023march22

Priyanka Chopra: USA में दिवाली को पब्लिक हॉलिडे किया गया घोषित ( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने भारत का पूरी दुनिया में नाम रोशन किया है. उनको बॉलीवुड की फिल्मों के साथ-साथ कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में भी देखा गया है. एक्ट्रेस अब अपने हबी निक जोनस (Nick Jonas) के साथ यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका (USA) में ही रहती हैं. विदेश की धरती में रहकर एक्ट्रेस को घर की बहुत याद आती है और ये उनकी सोशल मीडिया अकाउंट को देखकर साफ जाहिर होता है. बता  दें कि हाल ही में न्यूयॉर्क शहर के मेयर की घोषणा के बाद प्रियंका बहुत खुश थीं कि दिवाली 2023 से पब्लिक हॉलिडे होगी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके अपनी खुशी जताई. 

Advertisment

दरअसल, प्रियंका 13 साल की उम्र में अमेरिका चली गईं थी और उन्होंने कई साल इस घोशणा का इंतजार किया है. इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, "इतने सालों के बाद! क्वींस में रहने वाली मेरी टीनेज सेल्फ खुशी के आंसू रो रही है. रिप्रजेंटेशन मायने रखता है! ” प्रियंका ने न्यूटन (Newton), मैसाचुसेट्स  (Massachusetts), सीडर रैपिड्स (Cedar Rapids), आयोवा और क्वींस (Iowa and Queens) और न्यूयॉर्क (New York) के स्कूलों में पढ़ाई की थी. एक्ट्रेस वर्तमान में अमेरिका में रहती है, वह अभी भी हर भारतीय त्योहार को बहुत उत्साह के साथ मनाती है और अपने इंस्टाग्राम पेज पर तस्वीरें शेयर करती हैं.

यह भी पढ़ें - Kantara Controversy: Chetan Ahimsa के खिलाफ दर्ज हुई FIR,‘भूत कोला’ को लेकर बयान पड़ा भारी

आपको बतो दें कि, आज परिणीति चोपड़ा का भी जन्मदिन है, और एक्ट्रेस ने अपनी कजिन एक्ट्रेस  परिणीति चोपड़ा (Parineti Chopra) को उनके साथ तस्वीर शेयर करके बधाई दी और लिखा, “जन्मदिन की शुभकामनाएं, टीशा! इस साल तुम्हे सेलिब्रेट करना मिस कर रही हूं, लव यू". 

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra Priyanka Chopra news Priyanka Chopra Diwali priyanka chopra parineeti chopra priyanka chopra diwali NYC mayor
      
Advertisment