जब दिव्या खोसला नो मेकअप लुक में पहुंचीं अवॉर्ड फंक्शन

दिव्या (Divya Khosla Kumar) एक अवॉर्ड फंक्शन में बिना मेकअप पहुंची, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं

दिव्या (Divya Khosla Kumar) एक अवॉर्ड फंक्शन में बिना मेकअप पहुंची, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
divya khosla kumar

जब दिव्या खोसला नो मेकअप लुक में पहुंची अवॉर्ड फंक्शन( Photo Credit : फोटो- @divyakhoslakumar Instagram)

टी-सीरीज' (T- Series) कंपनी के मालिक भूषण कुमार (Bhushan Kumar) की पत्नी और एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) की खूबसूरती के चर्चे होते रहते हैं. हाल ही में दिव्या एक अवॉर्ड फंक्शन में बिना मेकअप पहुंची, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों को देखकर फैंस दिव्या की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दिव्या को अवॉर्ड फंक्शन में ब्यूटी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. दिव्या ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में बताया कि वो मेकअप करना पसंद नहीं करती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: VIDEO: Hrithik-Sussanne ने साथ में की पार्टी, अपने-अपने पार्टनर संग आए नजर

दिव्या खोसला कुमार ने तस्वीरों के साथ पोस्ट में लिखा, 'मुझे ब्यूटी अवार्ड से नवाजा गया है, इसलिए मैं आप सभी से कुछ शेयर करना चाहती हूं. मैं तब तक मेकअप का इस्तेमाल नहीं करती, जब तक मेरे प्रोफेशन में इसकी जरूरत ना हो. मैं भाग्यशाली हूं कि मेरी स्किन बहुत अच्छी है और मैं इसकी अच्छी तरह से देखभाल करती हूं. मैं किसी भी तरह के केमिकल ट्रीटमेंट जैसे ब्लीचिंग या पीलिंग में विश्वास नहीं करती. मैंने पहली बार यह फैसला किया कि मैं अवार्ड फंक्शन के रेड कार्पेट पर बिना मेकअप के वॉक करूंगी. 

दिव्या ने आगे लिखा, 'मैंने कोई बेस नहीं, कोई आईशैडो नहीं, कोई आईलाइनर नहीं, कोई ब्लश नहीं... बस थोड़ा सा मस्कारा और लिप बाम… और मुझे रूल्स को तोड़ते हुए बेहद खुशी हो रही है.' बता दें कि दिव्या खोसला कुमार आखिरी बार जॉन अब्राहम की फिल्म 'सत्यमेव जयते 2' में नजर आई थीं.

divya khosla kumar divya khosla kumar instagram divya khosla kumar photo divya khosla kumar age
Advertisment