दिशा सालियान केस की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज( Photo Credit : फोटो- @disha265 Instagram)
सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर रहीं दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत की गुत्थी अभी तक अनसुलझी है. इस मामले में कई बड़े-बड़े खुलासे हुए मगर अब तक इसकी जांच सीबीआई (CBI) को नहीं सौंपी गई. आज सोमवार को दिशा सालियान (Disha Salian Case) की मौत की घटना की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच के लिए याचिका पर सुनवाई होनी है. बता दें कि न्यूज नेशन पर इस मामले के चश्मदीद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे जिसके बाद से दिशा को न्याय दिलवाने की मांग देशभर में तेजी से उठी.
दिशा सालियान मौत मामले के चश्मदीद की कहना है कि पहले दिशा के साथ गैंगरेप हुआ उसके बाद उसकी हत्या की गई. इस मामले में अधिवक्ता पुनीत ढांडा के माध्यम से दायर याचिका में दावा किया गया है कि सुशांत और दिशा सालियान की मौत की घटनाएं परस्पर जुड़ी हैं क्योंकि दोनों ही संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई हैं. इसमें कहा गया है कि दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में सफलता की बुलंदी पर थे जब उनकी मृत्यु हुई.
दिशा मामले में दायर याचिका में कहा गया है कि अगर शीर्ष अदालत मुंबई पुलिस की जांच रिपोर्ट के अवलोकन के बाद उससे संतुष्ट नहीं होती है तो इसे सीबीआई (CBI) को हस्तांतरित कर देना चाहिए. बता दें कि दिशा सालियान (Disha Salian) की मौत 8 जून को मुंबई के मलाड (पश्चिम) में एक रिहाइशी इमारत की 14वीं मंजिल से गिरने से हुई थी. वहीं इसके कुछ दिन के बात बॉलीवुड के सफल अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने फ्लैट पर मृत पाए गए थे.