दिशा पटानी के वर्क आउट का वीडियो वायरल, टाइगर श्रॉफ की मां ने की तारीफ

दिशा पटानी (Disha Patani) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर दिशा के ब्वॉयफ्रेंड यानी एक्टर टाइगर श्रॉफ भी शर्मिंदा हो जाएंगे.

दिशा पटानी (Disha Patani) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर दिशा के ब्वॉयफ्रेंड यानी एक्टर टाइगर श्रॉफ भी शर्मिंदा हो जाएंगे.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Disha Patani

दिशा पटानी( Photo Credit : फोटो- @dishapatani Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी (Disha Patani) के सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं. दिशा का डांस लोगों को दिवाना बना देता हैं. दिशा के डांस मूव्स को जितना ज्यादा पसंद किया जाता है, उससे कहीं ज्यादा उनकी फिटनेश लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है. दिशा अक्सर वर्कआउट करते हुए वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर दिशा के ब्वॉयफ्रेंड यानी एक्टर टाइगर श्रॉफ भी शर्मिंदा हो जाएंगे.

70 किलो वजन उठाया

Advertisment

इस वीडियो में वह काफी हेवी वर्कआउट कर रही हैं. इसमें वह कई अलग-अलग तरह के जिमानस्टिक वर्कआउट कर रही हैं. वीडियो में दिशा 70 किलोग्राम वजन उठाते दिखाई दे रही हैं. इसके अलावा वह 30 किलोग्राम वजन उठाकर हिप थ्रस्ट के 3 सेट पूरा करते हुए दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'मेरे कुछ पसंदीदा कुछ एक्सरसाइज करने के लिए'. वहीं इस वीडियो को देखकर दिशा के फैंस हैरान हो गए हैं. 

ये भी पढ़ें- सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल के ग्रांड डेब्यू की तैयारी, ये डायरेक्टर करेगा लॉन्च

इस वीडियो के पहले हिस्से में देखा जा सकता है कि दिशा 70 किलोग्राम के प्लेट को कंधों पर उठाकर इसके दो सेट लगाती हैं. इसके दूसरे हिस्से में वह 30 किलोग्राम भार उठाकर स्मिथ हिप थ्रस्ट के तीन सेट मारती हैं. इसके बाद एलिवेटेज स्टिफ लेग्ड डेडलिफ्ट करती हैं. इसके बाद हैमस्ट्रिंग्स कर्ल्स के तीन सेट मारती हैं.

टाइगर श्रॉफ की मां ने की तारीफ

ये भी पढ़ें- सलमान खान के फैन्स के लिए खुशखबरी, जल्द रिलीज होगा 'राधे' का ट्रेलर

दिशा पाटनी के रुमर्ड ब्वॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ की मां आयशा इन वर्कआउट की तारीफ की है. उन्होंने कमेंट करके लिखा कि 'वाह, दिशू.. वहीं एक्ट्रेस एली अवराम ने लिखा कि "डैम गुड दिशा." दिशा की बहन खुशबू ने भी कमेंट में लिखा कि "डैम! बर्निंग सेंशेसन." वीडियो को अब तक 14 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने जिम में वर्कआउट करते वक्त का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इससे पहले भी वो कई बार एक्सरसाइज और योग करते वक्त की वीडियो शेयर कर चुकी हैं, जिनको उनके फैंस ने काफी पसंद किया था.

दिशा की आने वाली फिल्में

फिल्मों की बात करें दे दिशा पटानी (Disha Patani) जल्द ही सलमान के साथ राधेः योर मोस्ट फेवरेट भाई (Radhe: Your Most Wanted Bhai) में नजर आने वाली हैं. इसके अलाना वो ‘एक विलेन 2’ (Ek Villain 2) में भी नजर आएंगी.

HIGHLIGHTS

  • दिशा ने 70 किलो वजन उठाया
  • 30 किलो वजन के साथ हिप थ्रस्ट के 3 सेट पूरे किए
  • टाइगर श्रॉफ की मां ने की दिशा की तारीफ
Disha Patani video Aishan Shroff Disha Patani Disha Patani Photos Disha Patani Tiger Shroff Disha Patani Dance Disha Patani Movie Disha Patani Disha Patani Workout Video Tiger Shroff Mother
Advertisment