/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/30/resize-22.jpg)
Dino Morea( Photo Credit : News Nation)
बॉलीवुड (Bollywood) के कुछ ऐसे सितारे है जिन्होने शुरूआती दौर में शोहरत तो बहुत हासिल की लेकिन वह शोहरत ज्यादा दिन नही टिकी. उन्ही में से एक बह बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया (Dino Morea) है. जिन्होने शुरूआत में एक अच्छी पहचान बनाने के बाद एकदम से गायब हो गए. लेकिन फिर से डीनो मोरिया (Dino Morea)अपनी वेब सीरीज ‘द एम्पायर’(The Empire)को लेकर सुर्खियों की वजह बने हुए हैं. डीनो मोरिया के इस वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग को लेकर फैंस ने उनकी खूब सराहना की साथ ही फैंस उनको पर्दे पर देखने के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहें थे.आखिर फैंस यह इंतजार रंग लाया .अब सोशल साइड पर डीनो मोरिया की जमकर तारीफें हो रही हैं. लोंग उनकी एक्टिंग को खूब पसंद भी कर रहे है. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बॉलीवुड में शुरुआती दिनों के बारे कुछ बातें साझा की. आपको बतादें डीनो मोरिया ने 1999 में फिल्म 'प्यार में कभी कभी' से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी.
यह भी पढ़े:रश्मिका मंदाना सिद्धार्थ मल्होत्रा संग करेंगी बॉलीवुड डेब्यू
डीनो मोरिया ने एक इंटरव्यू के दौरान यह बताया कि अपने करियर में उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.जिसकी वजह से उन्हें छोटे-छोटे कामों के जरिए अपना गुजारा करना पड़ा .इसके साथ ही डीनो मोरिया ने यह साझा किया की फिल्म इंडस्ट्री में खुद को बनाए रखने के लिए वह छोटे-छोटे काम भी कर लेते थे. डीनो मोरिया को बॉलीवुड में ज्यादा बड़ी पहचान नहीं मिल सकी, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. वे काफी लंबे अरसे से फिल्मों से दूर हैं. लेकिन उनकी एक्टिंग के दिवाने लोंग आज भी है. आज भी डीनो मोरिया की एक्टिंग तारीफ की जाती है. उन्होंने साल 2010 में फिल्मों से ब्रेक लिया था. इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने फिल्मों से इसलिए ब्रेक लिया था क्योंकि करियर में उन्हें परफेक्ट रोल नहीं मिल रहे थे. इसलिए उन्होंने ब्रेक लेकर दिल्ली के एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया और एक्टिंग की पढ़ाई की. उन्होंने कहा, "15 फिल्मों में एक्टिंग करने के बावजूद मैं कभी एक्टिंग स्कूल नहीं गया था. इसलिए मैंने दिल्ली के एक एक्टिंग स्कूल में एडमिशन लिया.इसके आगे उन्होंने साझा करते हुए कहा, कि "साल 2013 से मैंने निर्माताओं और निर्देशकों से संपर्क करके खुद को फिर से आगे बढ़ाना शुरू कर दिया,जिससे फिर से अपने करियर को एक आयाम दे सकूं. फिर भी कुछ अच्छा नहीं हुआ. मैं पीछे हट गया और सही मौके के तलाश का इंतजार करने लगा." डीनो ने दिल की बात को शेयर करते हुए कहा कि उन्हें साल 2017 में मेंटल हूड, उसके बाद होस्टेजेस और तांडव ने द एम्पायर के लिए हौसला दिया.जिसकी वजह से आज मैं यहां हूं. डीनो भले कुछ दिन फिल्मों से दूर रहें लेकिन उनकी फिल्मों में एक्टिंग का आज भी लोहा माना जाता है.
- HIGHLIGHTS
- डीनो मोरिया के द एम्पायर’ में उनकी एक्टिंग को लेकर फैंस ने उनकी खूब सराहना की
- डीनो मोरिया ने एक इंटरव्यू में बताया उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा
- डीनो मोरिया काफी लंबे अरसे से फिल्मों से दूर थें
Source : Bhasha/News Nation Bureau