Rajpal Yadav Birthday: नेगेटिव किरदार से किया था डेब्यू लेकिन बन गए कॉमेडी किंग, इन फिल्मों ने बनाया नाम

राजपाल यादव (Rajpal Yadav) बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन में से एक हैं. एक्टर के टैलेंट के पूरे देश भर में फैंस हैं.

राजपाल यादव (Rajpal Yadav) बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन में से एक हैं. एक्टर के टैलेंट के पूरे देश भर में फैंस हैं.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
actor rajpal yadav accidently hits a student during film shoot in up 01

Rajpal Yadav Birthday( Photo Credit : Social Media)

राजपाल यादव (Rajpal Yadav) बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन कॉमेडियन में से एक हैं. एक्टर के टैलेंट के पूरे देश भर में फैंस हैं. आज यानी 16 मार्च साल 2023 को दिग्गज अभिनेता अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर ने साल 1999 में फिल्म 'दिल क्या करे में' (Dil Kya Kare) एक छोटा सा किरदार निभाके अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्टर ने हर फिल्मों में हर तरह का किरदार निभाया है और अपने हर कैरेक्टर को बखूबी निभाया है. राजपाल यादव (Rajpal Yadav Birthday) ने अपनी फिल्मों में शुरुआत एक नेगेटिव रोल निभाके की थी. इसके बावजूद भी आज उनका फिल्म जगत में बहुत बडा नाम है. साथ ही वह दुनिया भर में अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. आज महान अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर चलिए एक्टर के सबसे पॉपुलर किरदारों के बारे में जानते हैं. 

Advertisment

'चुप चुप के' (Chup Chup Ke)

publive-image

शाहिद कपूर और करीना कपूर स्टारर फिल्म 'चुप चुप के' में राजपाल यादव परेश रावल और ओम पुरी जैसे कई कलाकार शामिल थे. खास बात यह है कि इस फिल्म में राजपाल का बंद्या का किरदार आज भी सभी को याद है. राजपाल यादव का इस फिल्म में काम सराहनीय था.

'हंगामा' (Hungama)

publive-image

फिल्म हंगामा में राजपाल यादव ने रिमी सेन के मंगेतर राजा की भूमिका निभाई थी. अभिनेता ने अपने इस कैरैक्टर को बखूबी निभाया था. उनकी फिल्म का एक सीन दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हुआ था. एक्टर ने फिल्म हंगामा में अपने काम को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी थी. 

'भूल भुलैया' (Bhool Bhulaiya)

publive-image

फिल्म भूल भुलैया में राजपाल यादव ने छोटा पंडित उर्फ ​​लाल हनुमान की भूमिका निभाई थी. फिल्म में मंजुलिका के अस्तित्व को देखने के बाद, वह सदमे में चला जाता है और लाल हनुमान बन जाता है. राजपाल यादव के इस किरदार को आज भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. 

'वक्त' (Waqt)

publive-image

अक्षय कुमार और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म वक्त में राजपाल यादव ने अपनी कॉमेडी से चार चांद लगा दिए. एक्टर ने फिल्म में लक्ष्मण का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था. 

यह भी पढ़ें - Shivangi Joshi Hospitalised: किडनी इंफेक्शन से जूझ रही हैं एक्ट्रेस शिवांगी जोशी, शेयर की हेल्थ अपडेट

'अपना सपना मनी मनी' (Apna Sapna Money Money)

publive-image

रितेश देशमुख और श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'अपना सपना मनी मनी' में राजपाल यादव ने छोटे सरकार की भूमिका निभाई थी, जो सरकार में अमिताभ बच्चन के चरित्र से बहुत प्रभावित है. इस फिल्म में उनका अभिनय चरम पर है और यही इस फिल्म को खास बनाता है. यह एक मस्ट वॉच फिल्म है. 

chota pandit rajpal yadav birthday special rajpal yadav best comedy scenes Entertainment News news-nation rajpal yadav comedy scenes Happy Birthday Rajpal Yadav Rajpal Yadav Birthday rajpal yadav movies news nation tv bollywood Rajpal Yadav Bollywood News
Advertisment