दीया मिर्जा की बेटे संग Photo हो रही वायरल, सेलेब्स दे रहे ऐसा रिएक्शन

दीया मिर्जा (Dia Mirza) के बेटे का जन्म प्री-मैच्योर हुआ था. दीया ने बेटे के जन्म की खबर शेयर करते हुए बताया था कि उनके बेटे का जन्म 14 मई को हुआ था और उनकी डिलीवरी समय से पहले हो गई थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
dia mirza son

दीया मिर्जा की बेटे संग Photo हो रही वायरल( Photo Credit : फोटो- @diamirzaofficial Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) इन दिनों परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. सोशल मीडिया पर दीया अक्सर ही अपने बेटे अव्यान आजाद रेखी (Avyaan Azaad Rekhi) के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में दीया ने एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस तस्वीर में दीया मिर्जा (Dia Mirza) बेटे को गोद में उठाए नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि अव्यान तो दीया की ही कॉपी लग रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Fact Check: आमिर खान ने फातिमा संग रचाई तीसरी शादी! रिसेप्शन की Photo वायरल

दीया मिर्जा (Dia Mirza) तस्वीर में बेटे को प्यार से निहार रही हैं जिसे देखकर लग रहा है कि अपने बेटे को गोद में सोता हुए देख दीया को सुकून मिल रहा है. सोशल मीडिया पर बॉलीवुड सेलेब्स हों या फिर फैंस सभी इस तस्वीर पर हार्ट की इमोजी शेयर कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dia Mirza Rekhi (@diamirzaofficial)

दीया मिर्जा (Dia Mirza) के बेटे का जन्म प्री-मैच्योर हुआ था. दीया ने बेटे के जन्म की खबर शेयर करते हुए बताया था कि उनके बेटे का जन्म 14 मई को हुआ था और उनकी डिलीवरी समय से पहले हो गई थी जिसकी वजह से बच्‍चे की देखरेख ICU में हो रही थी. बता दें कि दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) संग 15 फरवरी 2021 को शादी रचाई थी. दोनों की शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. 

Dia Mirza Dia Mirza Son photo Dia Mirza son
      
Advertisment