/newsnation/media/post_attachments/images/2021/10/12/dhermendra-car1-78.jpg)
धर्मेंद्र वीडियो( Photo Credit : फोटो- @aapkadharam Instagram)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपने निजी जीवन की झलकियां शेयर करते रहते हैं. हाल ही में धर्मेंद्र (Dharmendra) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी पहली कार दिखा रहे हैं. धर्मेंद्र अक्सर अपनी पुरानी यादों को फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर भावुक हो जाते हैं. धर्मेंद्र संघर्ष के दिनों को याद करते हैं और उस दौर के दिलचस्प किस्से भी सुनाते हैं. इन्हीं किस्सों में उनकी पहली कार का जिक्र भी आता है, जो उन्होंने मुंबई में अभिनेता बनने के बाद अपनी कमाई से खरीदी थी. वीडियो में धर्मेंद्र अपनी कार के साथ नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शाहरुख खान की पब्लिसिटी कम होने से डुप्लिकेट की बढ़ रहीं दिक्कतें, छिन रहा काम
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'दोस्तों, फिएट मेरी पहली कार और बेबी है. मेरे दिल के बहुत करीब है. एक संघर्ष कर रहे नौजवान के लिए ऊपर वाले का आशीर्वाद.' वीडियो में धर्मेंद्र बता रहे हैं कि यह उनकी पहली कार है जो उन्होंने 18 हजार रुपये में खरीदी थी. धर्मेंद्र आगे कहते हैं कि उन्होंने इसे अच्छे से रखा है और फिर फैंस से पूछते हैं कि अच्छी दिख रही है ना. धर्मेंद्र के इस वीडियो पर फैंस कमेंट करते हुए उनकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'सर आप महान हो.. आपने अपनी कार कितने अच्छे से रखी है.'
बता दें कि बॉलीवुड के सबसे पॉप्युलर सुपरस्टार्स की बात की जाए तो उसमें धर्मेंद्र का नाम जरूर आता है. धर्मेंद्र को 'ही-मैन' भी कहा जाता है. 85 साल के धर्मेंद्र भले ही इस समय फिल्मों से दूर हों लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. आखिरी बार धर्मेंद्र फिल्म 'यमला पगला दीवाना' में नजर आए थे. वहीं आने वाले समय में धर्मेंद्र (Dharmendra) फिल्म 'अपने 2' में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा करेंगे. फिल्म में धर्मेंद्र के साथ उनके बच्चे और पोते भी नजर आएंगे.
HIGHLIGHTS
- धर्मेंद्र ने शेयर किया वीडियो
- वीडियो में धर्मेंद्र अपनी पहली कार दिखा रहे हैं
- धर्मेंद्र ने यह कार 18 हजार में खरीदी थी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us