/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/17/dharmendr-49.jpg)
धर्मेंद्र ने शेयर किया वीडियो( Photo Credit : फोटो- @aapkadharam Instagram)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते रहते हैं. धर्मेंद्र (Dharmendra) ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन आज भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं है. इन दिनों धर्मेंद्र (Dharmendra) शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर अपने फार्म हाउस पर सादगीपूर्ण जीवन बिता रहे हैं. बॉलीवुड की हीमैन अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फार्महाउस की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.
धर्मेंद्र (Dharmendra) ने हाल ही में अपनी एक फिल्म का सीन शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, 'काकोली, ये सीन लोकेशन पर ही सोचा था मैंने...हकीकतें...गांव में ही रह गईं...बड़ी बनावटी है शहर की ये जिंदगी...धन्यवाद इन मजेदार ट्वीट्स के लिए...' धर्मेंद्र (Dharmendra) का यह ट्वीट फैंस को काफी पसंद आ रहा है और लोग इस पर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत ने अलग अंदाज में पीएम मोदी को जन्मदिन की दी बधाई
pic.twitter.com/nXGvClTGO2. Kakoli , ye scene location par hi socha tha main ne .... Haqeeqaten....gaon mein hi rah gaien...... Badi banavati hai shehar ki ye zindagi........Thanks for interesting tweets .
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) September 17, 2020
यह भी पढ़ें: ग्रैमी अवॉर्ड की ट्रॉफी पर पेशाब करते नजर आए रैपर कान्ये वेस्ट! मचा बवाल
ट्वीट के जरिए धर्मेंद्र (Dharmendra) ने कहा कि गांव का जीवन काफी अच्छा होता है जबकि शहर की जिंदगी बनावटी होती है. बता दें कि साल 1935 में पंजाब के फगवाड़ा में सिख जाट परिवार में जन्मे धर्मेंद्र ने अपनी जिंदगी का आधे से ज्यादा समय फिल्म इंडस्ट्री को दिया है. फिल्मों में आने से पहले धर्मेंद्र रेलवे में क्लर्क की नौकरी करते थे. उस समय सवा सौ रुपये महीना उनकी सैलरी थी. धर्मेंद्र साल 1958 में मुंबई आए थे. करीब 2 साल के संघर्ष के बाद उन्होंने 'दिल भी तेरा, हम भी तेरे' मूवी से एक्टिंग की शुरुआत की. हालांकि यह फिल्म दर्शकों को खास पसंद नहीं आई थी. धर्मेंद्र को 'फूल और पत्थर' फिल्म से पहचान मिली थी.
Source : News Nation Bureau