/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/23/karan-johar-759-re-24.jpg)
Karan Johar( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड निर्माता करण जौहर (Karan Johar)अक्सर किसा ना किसी बात को लेकर खबरों में बने हुए रहते हैं. दरअसल, करण (Karan Johar) की फिल्म का का ट्रेलर रविवार यानी 22 मई को रिलीज हो चुका है, जिसको लोगों ने पसंद भी खूब किया है. इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर अहम भूमिका में नजर आएंगे. उनकी इस फिल्म का अब दर्शक इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म फैमिल ड्रामा पर आधारित है. फिल्म 'जुग जुग जीयो' की पंजाबी सॉन्ग 'नच पंजाबन' लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. वहीं इस गाने को लेकर पाकिस्तानी गायक अबरार उल हक (Abrar Ul Haq) ने करण पर कॉपी करने का आरोप लगाया है. जिसको लेकर अब धर्मा प्रोडक्शन ने गायक को करारा जवाब दिया है.
यह भी जानिए - तापसी पन्नू ने भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ, कहा- सोफे पर बैठ कर राय देना है आसान
We have legally acquired the rights to adapt the song #NachPunjaban released on iTunes on 1st January, 2002 & available on Lollywood Classics' YouTube channel, owned by @1Moviebox, for #JugJuggJeeyo produced by @DharmaMovies. The song is available here: https://t.co/2oLFzsLAFIpic.twitter.com/t6u3p3RA6z
— T-Series (@TSeries) May 23, 2022
आपको बताते चलें कि अबरार (Abrar Ul Haq) के दावों पर टी-सीरीज़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा- 'नाच पंजाबन' एलबम के 'नाच पंजाबन'' गाने के राइट्स हमने कानूनी तौर पर खरीदे हैं. जो iTunes पर 1 जनवरी 2002 को रिलीज़ किया गया था, जो कि लॉलीवुड क्लासिक पर भी उपलब्ध है. जिसे मीवू बॉक्स रिकॉर्ड्स ऑपरेट करता है. बाकी जब इस गाने को रिलीज़ किया जाएगा तब सारे क्रिडेट्स दे दिए जाएंगे'. अब शायद पाकिस्तानी गायक अबरार को जवाब मिल चुका है. इस जवाब के आने के बाद ये तो साफ हो गया कि कानूनी तौर गाने को लिया गया है.