Dhanush की एक्स वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत अस्पताल में भर्ती, लिखा इमोशनल पोस्ट

ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) से अलगाव के बाद से काफी चर्चा में हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को बताया था कि वह शादी के 18 साल बाद अलग हो रहे हैं

ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) से अलगाव के बाद से काफी चर्चा में हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को बताया था कि वह शादी के 18 साल बाद अलग हो रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
aishwaryaa r dhanush

Dhanush की एक्स वाइफ ऐश्वर्या रजनीकांत कोरोना से हैं संक्रमित( Photo Credit : फोटो- @aishwaryaa_r_dhanush Instagram)

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) कोरोना की चपेट में आ गई हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. इस बात की जानकारी ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajnikant) ने सोशल मीडिया  पर पोस्ट शेयर करते हुए दी है. ऐश्वर्या ने एक तस्वीर शेयर की है जो अस्पताल के बेड पर लेटे हुए है. इस तस्वीर के साथ ऐश्वर्या ने लिखा, 'सभी एहतियात बरतने के बावजूद संक्रमित पायी गयी हूं. अस्पताल में भर्ती हूं. कृपया मास्क लगाएं, टीके की खुराक लें और सुरक्षित रहें. '

Advertisment

यह भी पढ़ें: हर्षाली मल्होत्रा ने उतारी करीना कपूर की नकल, Video हो रहा वायरल

ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) साउथ सुपरस्टार धनुष (Dhanush) से अलगाव के बाद से काफी चर्चा में हैं. दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फैंस को बताया था कि वह शादी के 18 साल बाद अलग हो रहे हैं. ऐश्वर्या के अस्पताल की तस्वीर को देख फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. 

ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) एक फिल्ममेकर हैं और उनके 2 बच्चे भी हैं. ऐश्वर्या ने और धनुष (Dhanush) ने भले ही पोस्ट से बता दिया है कि वो तलाक ले रहे हैं मगर सोशल मीडिया पर अब भी ऐश्वर्या का नाम (Aishwaryaa R Dhanush) लिखा है. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या रजनीकांत (Aishwaryaa Rajinikanth) का वो पोस्ट भी वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने पति धनुष की तारीफ की थी. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों का रिश्ता टूटने से परिवार वाले भी दुखी हैं. 

Dhanush Dhanush wife Aishwaryaa Rajinikanth Aishwaryaa Rajinikanth corona
Advertisment