बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को भी बड़े अच्छे से मैनेज करती हैं. दीपिका कितना भी काम में बिजी हों लेकिन वह निजी जीवन में भी समय-समय पर अपने परिवार के लिए वक्त निकालना अच्छे से जानती हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बिजी शेड्यूल के बीच भी अक्सर अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुई नजर आती हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की एयरपोर्ट से कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका अपनी मां के बर्थडे के लिए बेंगलुरु रवाना हुई हैं.
यह भी पढ़ें: रितेश देशमुख ने दिवंगत पिता को किया याद, शेयर किया इमोशनल Video
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के लिए 14 अगस्त दिन बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन उनकी मां उजाला पादुकोण का जन्मदिन होता है. जिसकी वजह से दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपने होमटाइन पहुंची हैं. इस दौरान दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बड़े ही कूल अवतार में दिखाई दीं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने व्हाइट टी-शर्ट के ऊपर ब्लू कोट पहना हुआ था और अपने लुक को दीपिका ने डेनिम और व्हाइट शूज के साथ कंप्लीट किया था.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के काम की बात करें तो हाल ही में उन्होंने शकुन बत्रा की अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग पूरी की थी. जिसकी कुछ BTS फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर भी की थी. इन तस्वीरों में दीपिका के साथ अनन्या पांडे और सिद्धार्थ चतुर्वेदी भी नजर आ रहे थे. इसके अलावा ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'फाइटर' को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है. फाइटर में पहली बार ऋतिक और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की जोड़ी साथ नजर आने वाली है. फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 26 जनवरी 2023 को रिलीज की जाएगी. फिल्म में हवाई एक्शन और फाइटिंग सीन भी दिखाए जाएंगे. ऋतिक डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद के साथ इससे पहले 'बैंग बैंग' और 'वॉर' में काम कर चुके हैं.
HIGHLIGHTS
- दीपिका पादुकोण मम्मी का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंची घर
- दीपिका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं
- दीपिका ने हाल ही में अपनी फिल्म की शूटिंग पूरी की है