Fighter: फाइटर से जारी हुआ दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक, लेडी बॉस लुक में नजर आईं एक्ट्रेस

दीपिका पादुकोण की अगली रिलीज फाइटर अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में ऋतिक रोशन और अनिल कपूर भी हैं.

दीपिका पादुकोण की अगली रिलीज फाइटर अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में ऋतिक रोशन और अनिल कपूर भी हैं.

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
deepika

Deepika Padukone( Photo Credit : File Photo)

फिल्म फाइटर से दीपिका पादुकोण का नया पोस्टर जारी किया गया है. ऋतिक रोशन के किरदार का पोस्टर जारी करने के एक दिन बाद, मेकर ने अब सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में दीपिका पादुकोण द्वारा निभाए गए किरदार का डिस्क्रिप्शन शेयर किया है. दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पर द मोस्ट अवेटेड फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया और अपने किरदार का नाम स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिन्नी बताया. फिल्म के नए पोस्टर में दीपिका तेज तर्रार लग रही है. उन्होंने फाइटर में अपने किरदार का नाम शेयर करते हुए नए पोस्टर भी पोस्ट की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Animal Bungalow: सैफ अली खान के बंगले में शूट हुई है एनिमल, देखें पटौदी हाउस की इनसाइड पिक्स

एक्ट्रेस के नए पोस्ट में उन्हें वर्दी पहने राउंड सेप सन ग्लासेज के साथ देखा जा सकता है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ कॉल साइन मिन्नी. दीपिका के नए लुक पर कमेंट करते हुए एक्टर सैयामी खेर और करण टैकर ने फायर इमोटिकॉन्स सेंड किया. कई फैन्स ने दीपिका के लुक पर अपनी एक्साइटमेंट भी जाहिर करते हुए तारीफ में लिखा, क्वीन धमाकेदार वापसी के साथ वापस आ गई है. एक अन्य ने जवान में शाहरुख खान के किरदार विक्रम राठौड़ का जिक्र किया, जहां दीपिका की खास रोल में थी, और कहा- विक्रम राठौड़ को तुम पर गर्व होगा.

कोविड -19 के कारण प्री-प्रोडक्शन में देरी हुई

दूसरे ने लिखा, ऐश्वर्या राठौड़ के बाद अब मीनल राठौड़ का समय है स्क्रीन पर आग लगाने का. इस बीच, ऋतिक रोशन ने सोमवार को अपना नया पोस्टर जारी किया. पैटी उर्फ ​​स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया के अपने किरदार के बारे में बताते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया. फिल्म की अनाउंसमेंट जनवरी 2021 में की गई थी. फाइटर को मूल रूप से सितंबर 2022 में ड्रामा रिलीज के लिए निर्धारित किया गया था. हालांकि, कोविड -19 महामारी के कारण प्री-प्रोडक्शन में देरी हुई.

25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म फाइटर

फाइटर में पहली बार दीपिका पादुकोण और रितिक रोशन एक साथ नजर आएंगे. यह फिल्म 25 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रिलीज होने वाली है. दीपिका पादुकोण हाल ही में वन-शोल्डर गाउन में एकेडमी म्यूजियम गाला 2023 में शामिल हुईं. वह लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में एकेडमी म्यूजियम ऑफ मोशन पिक्चर्स के इवेंट में इंवाईटेड होने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बनीं.

Source : News Nation Bureau

Deepika Padukone Deepika Padukone Figher Deepika Padukone look Deepika Padukone Fighter Look Deepika Padukone first look दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक दीपिका पादुकोण का फाइटर फर्स्ट लुक
Advertisment