Deepika Padukone करती हैं जेंट्स टॉयलेट का इस्तेमाल, एक्ट्रेस ने खुद बताई वजह

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से जुड़ा एक किस्सा, जब उन्हें जेंट्स टॉयलेट का यूज करना पड़ गया था, खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस किस्से को खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया है जिसे सुनकर अब फैंस हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.

दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से जुड़ा एक किस्सा, जब उन्हें जेंट्स टॉयलेट का यूज करना पड़ गया था, खूब सुर्खियां बटोर रहा है. इस किस्से को खुद एक्ट्रेस ने शेयर किया है जिसे सुनकर अब फैंस हंसी से लोटपोट हो रहे हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
deepika padukone

Deepika Padukone करती हैं गंदे जेंट्स टॉयलेट का इस्तेमाल( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और 'गहराइयां' की पूरी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच अपने एक प्रमोशन के दौरान बातचीत में दीपिका ने अपने बारे में एक मजेदार खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि एक बार एक कंसर्ट के दौरान उन्हें वॉशरूम जाना था, लेकिन जब वह गर्ल्स वॉशरूम पहुंचीं तो बाहर बहुत लंबी लाइन लगी थी. ऐसे में वह मेंस वॉशरूम में चली गई थी. मजेदार बात ये है कि जब दीपिका जेंट्स टॉयलेट में गईं तो उसके बाद जो हुआ वो न सिर्फ हैरान बल्कि हंसा हंसा कर लोटपोट कर देने वाला है. 

यह भी पढ़ें: Big Boss15: Tejasswi Prakash बनीं बिग बॉस 15 की विजेता

Advertisment

दरअसल इंटरव्यू के दौरान दीपिका से सवाल किया गया कि क्या किसी सिचुएशन में वह मेंस वॉशरूम का इस्तेमाल करेंगी. एक्ट्रेस द्वारा इसका जवाब देने से पहले ही निर्देशक शकुन बत्रा ने कहा 100 फ़ीसदी दीपिका ऐसा करेंगी. वहीं अनन्या पाण्डेय (Ananya Pandey) ने कहा कि दीपिका ऐसा कर सकती हैं, अगर वॉशरूम साफ हो तो. अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने कहा कि दीपिका ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगी. 

इसके बाद इस बारे में खुद जवाब देते हुए दीपिका ने खुलासा किया कि वह ऐसा कर सकती हैं, बल्कि ऐसा कर चुकी हैं. इस दौरान अभिनेत्री ने बताया कि जब उन्होंने ऐसा किया था तब उनके साथ शकुन भी मौजूद थे. बर्लिन में एक कोल्डप्ले कंसर्ट चल रहा था और वहां जो गाना बज रहा था उसमें हमें बिल्कुल भी मजा नहीं आ रहा था. उस समय उनके साथ आलिया भट्ट भी थीं.

अभिनेत्री ने बताया कि मैं और आलिया वहां से बाहर आ गए और जब हम बाथरूम पहुंचे तो हमने देखा कि बाथरूम के बाहर लंबी लाइन लगी हुई है. लंबी लाइन देखते ही हम मेंस बाथरूम की तरफ भागे, लेकिन वहां बिल्कुल भी सफाई नहीं थी. लेकिन हमें उस बात से फर्क नहीं पड़ रहा था. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर मुझे बाथरूम इस्तेमाल करने की जरूरत होगी तो बाकी चीजों से मुझे फर्क नहीं पड़ेगा. अब खुद एक्ट्रेस द्वारा किया गया ये खुलासा फैंस को खूब गुदगुदा रहा है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण फिल्म 'गहराइयां' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म सिद्धांत चतुर्वेदी,अनन्या पांडे और धैर्य करवा भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और रजत कपूर भी फिल्म में अहम भूमिका निभाते दिखाई देंगे. यह फिल्म 11 फरवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में रिलीज की जाएगी.

bollywood latest news hindi Gehraiyaan Siddhant Chaturvedi bollywood latest news entertainment gehraiyaan movie gehraiyaan movie release date news nation bollywood Deepika Padukone Alia Bhatt ananya pandey
Advertisment