Big Boss15: Tejasswi Prakash बनीं बिग बॉस 15 की विजेता

बिग बॉस 15  शो के विजेता तेजस्वी पप्रकाश बनी हैं. अपनी कड़ी मेहनत के दम पर शो को जितने का ये मजा ही कुछ और है. शो की रनर अप बने प्रतिक सहजपाल.

author-image
Radha Agrawal
एडिट
New Update
Tejasswi Prakash

Tejasswi Prakash ( Photo Credit : Still Image)

जिस घड़ी का सभी को काफी लम्बे समय से इंतजार था वो घड़ी अब आ चुकी है. बिग बॉस 15  शो के विजेता तेजस्वी पप्रकाश बनी हैं. अपनी कड़ी मेहनत के दम पर शो को जितने का ये मजा ही कुछ और है. शो की रनर अप बने प्रतिक सहजपाल. सलमान खान ने विजेता का नाम लेने से पहले खूब इंट्रेस्टिंग खेल किया। जिसमें उन्होंने तीनों दावेदार को एक के बाद एक उनके मम्मी- पापा के पास बैठाया. विनर की अनाउंसमेंट से पहले शहनाज (Shahnaz Gill) जब सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan)  के बुलावे पर स्टेज पर आई थीं तब एक्ट्रेस ने अपना पंजाबी मस्तमौला अवतार फैंस को दिखा कर चकित कर दिया था.

Advertisment

शहनाज जब आई थीं तब उन्होंने सलमान खान से एक बात कही थी, उन्होंने कहा था कि लोग शहनाज को ‘पंजाब की कैटरीना’ कहते हैं. शहनाज की इस बात पर सलमान खान खूब हंसे थे, लेकिन बाद में उन्होंंने शहनाज की इस बात पर हामी भरी थी और शहनाज को ‘बेहद क्यूट’ बताया था. लेकिन इसके साथ- साथ शहनाज इमोशनल भी हो गईं. 

यह भी पढ़ें: Big Boss 15: Shamita Shetty हुईं रेस से बाहर, Deepika Padukone ने किया ऐलान

आपको बता दें बिग बॉस 15' के फिनाले से निशांत भट्ट 10 लाख रुपये से भरा बैग लेकर फिनाले की दौड़ से पहले ही बाहर हो गए थे. जिसके बाद से टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में से एक शॉकिंग इविक्शन हुआ जिसमें टॉप 3 की रेस से अदाकारा शमिता शेट्टी भी बाहर हो गई. बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के बाद शमिता शेट्टी बिग बॉस 15 (Shamita Shetty Bigg Boss 15) का भी हिस्सा बनीं और हर चुनौती का सामना कर वो फाइनल तक भी पहुंच गई.  इस शो में उनकी खूब तारीफ हुई तो उन्हें आलोचना का सामना भी करना पड़ा लेकिन खुद को साबित करते हुए और बिना डरे, बिना झिझके शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) आगे बढ़ती गईं. 

big boss 15 winner Tejasswi Prakash karan kundra big-boss-15
      
Advertisment