/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/24/isabellekaif-48.jpg)
कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल ने पंजाबी म्यूजिक वीडियो से किया डेब्यू( Photo Credit : फोटो- @isakaif Instagram)
बॉलीवुड स्टार कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) ने हाल ही में दीप मनी द्वारा गाए गीत 'माशाअल्लाह' के साथ पंजाबी म्यूजिक वीडियो में अपना डेब्यू किया. उनका कहना है कि यद्यपि इसाबेल इंडस्ट्री में नई हैं, लेकिन वो बेहद पेशेवर हैं. दीप ने मीडिया को बताया, 'मैं लोगों को सुझाव नहीं देता हूं. वह बेहद पेशेवर हैं और वीडियो में काफी अच्छा काम किया है. उन्हें गाना पसंद आया है और सबकुछ बहुत अच्छे से किया है.'
यह भी पढ़ें: PHOTO: बॉलीवुड सेलेब्स ने बढ़ाया मालदीव का 'तापमान', ग्लैमर के रंग में रंगा टापू
उन्होंने आगे कहा, 'बेशक कई रीटेक हुए हैं, लेकिन ठीक है. एक नए चेहरे के साथ काम करने का अनुभव अच्छा है.'
यह भी पढ़ें: OTT पर डॉक्यूमेंट्री-ड्रामा को मिल रहा अच्छा रिस्पांस, ये सीरीज हैं रिलीज को तैयार
गाने और इसके वीडियो के बारे में बताते हुए दीप ने कहा, 'यह एक लड़की की खूबसूरती के बारे में है. मेरी नजर क्लब में एक लड़की पर पड़ती है और यहीं से गाने की शुरूआत होती है. यह कुछ ऐसा है जैसे कि उसकी खूबसूरती मुझे उसकी ओर खींच रही है. दीप इससे पहले 'रेस 3' में सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ काम कर चुके हैं.
Source : IANS