/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/14/3434634-34.jpg)
David Dhawan ( Photo Credit : Social Media)
फिल्म निर्माता डेविड धवन (David Dhawan) की काफी समय से तबियत खराब थी. अब धीरे-धीरे निर्माता की तबियत में सुधार हो रहा है. कुछ हफ्ते पहले मुंबई के एक अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, एचएन रिलायंस में उनकी सर्जरी हुई और एक स्टेंट लगाया गया और अब डेविड ठीक हो रहे हैं. इक गुड न्यूज की जानकारी उनके बेटे वरुण धवन ने शेयर की. आपको बता दें कि उन्होंने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि वो 'अब ठीक हैं' और यह 'दिल की सर्जरी' नहीं थी. इसके अलावा एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए डेविड ने खुद कहा, 'मैं अब ठीक हूं. हां, कुछ हफ्ते पहले मेरी एंजियोप्लास्टी हुई थी और दिल की सर्जरी नहीं हुई थी. लेकिन अब सब ठीक है, टचवुड.'
यह भी पढ़ें : BTS Video: सिद्धार्थ निगम ने पूछे राघव जुआल से पूछे तीखे सवाल, शहनाज गिल ने बीच में टोका
आपको बता दें कि डेविड (David Dhawan) पिछले कुछ महीनों से अस्वस्थ चल रहे हैं, जिससे चलते उनका परिवार चिंता में डूबा हुआ था. डेविड ने एक पुराने किस्से को याद करते हुए कहा, 'अपूर्व लाखिया अद्भुत हैं. उन्होंने जो किया उसके लिए मेरा परिवार और मैं उन्हें पर्याप्त धन्यवाद नहीं दे सकता. मेरा बड़ा बेटा रोहित अपनी पत्नी के साथ बाली में था और मेरा छोटा बेटा वरुण बैंकॉक में एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहा था. वे दोनों तुरंत घर वापस आना चाहते थे. मैंने उन्हें मना कर दिया. मेरी अच्छी तरह से देखभाल की गई.'
बता दें कि उन्होंने ये भी कहा, 'मैं अपनी डायबिटीज की स्थिति के लिए इंसुलिन इंजेक्शन लेने के बाद बंटी वालिया की पार्टी में गया था. लेकिन मैं उसके बाद अनिवार्य मीठा खाना खाना भूल गया. इंसुलिन के सेवन के चार-पांच घंटे बीत चुके थे और मेरा पेट खाली था. अचानक पार्टी में मैं कांपने लगा और मेरे पसीने छूट गए. मैं बस चौंक गया. मेरी पत्नी जो मेरे साथ नहीं थी, दस मिनट में आ गई. लेकिन इस बीच, मुझे कुछ चॉकलेट खिलाई गई. जब तक मुझे कार में बिठाया गया मैं पहले से बेहतर था. लीलावती में, सभी डॉक्टरों को हम जानते हैं. इसलिए चेकअप तुरंत किए गए थे. मैं अब बिल्कुल ठीक हूं, घर में वापस आराम कर रहा हूं, टीवी पर क्रिकेट मैच देख रहा हूं,'
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us