विक्की कौशल (Vicky Kaushal) फिल्म सैम बहादुर में नजर आएंगे. उनकी इस फिल्म की चर्चा आने से पहले है. फिल्म को लेकर एक खबर सामने आई है. फिल्म में अब फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्री की एंट्री हुई है. दोनों एक्ट्रेसेस इस फिल्म में नजर आएंगी. डायरेक्टर मेघना गुलजार के जन्मदिन पर दोनों एक्ट्रेसेज फिल्म में नजर आएंगी इसकी जानकारी दी गई है. इसके साथ ही इनके किरदार के बारे में भी जानकारी साझा की गई है. यह फिल्म सैम बहादुर के उपर है. जो कि देश के सबसे महान फौजी अफसरों में से एक थे. यह फिल्म उनकी बायोपिक पर आधारित है. विक्की कौशल इस फिल्म में सैम मानेकशा का किरदार निभा रहे हैं. साथ ही सान्या मल्होत्रा जनरल मानेकशा की पत्नी सिल्लू मानेकशा के किरदार में नजर आएंगी. वहीं फातिमा शेख को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में दिखेंगी.
यह भी जानें -अंकिता लोखंडे की सगाई में बजा सुशांत की फिल्म का गाना
आपको बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार पर फातिमा ने कहा- “मैं सैमबहादुर परिवार में शामिल होकर और भारतीय इतिहास की सबसे प्रभावशाली और चर्चित महिलाओं में से एक की भूमिका निभाने की चुनौती को लेकर बहुत खुश हूं. जिस चीज ने मुझे सबसे ज्यादा उत्साहित किया वह जुनून था, जिसके साथ निर्माता इस फिल्म के माध्यम से उनकी स्मृति और विरासत का सम्मान करने की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं सान्या मल्होत्रा ने कहा हैं- ''सैम बहादुर की ताकत सिल्लू मानेकशा थीं. मैं इस भूमिका को निभाने और इस वार हीरो के जीवन में उनके अभिन्न अंग और प्रभाव को सामने लाने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं. बतादें इस पर विक्की कौशल ने भी कहा है कि - सान्या और फातिमा अपने किरदारों के साथ सैमबहादुर की कहानी में अधिक करैक्टर और सब्सटेंस ले कर आई हैं और मैं उनके साथ पहली बार काम करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं मानेकशा परिवार में उन दोनों का स्वागत करता हूं और हमारी पीढ़ी के दो सबसे प्रतिभाशाली और मेहनती एक्टर्स के साथ स्क्रीन साझा करने के लिए उत्सुक हूं.