दलेर मेहंदी हुए गिरफ्तार, मानव तस्करी मामले में 2 साल की सजा

दलेर मेहंदी हुए गिरफ्तार, मानव तस्करी मामले में 2 साल की सजा

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
daler mehndi

दलेर मेहंदी हुए गिरफ्तार( Photo Credit : फोटो- @thedalermehndiofficial Instagram)

मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) को पंजाब पुलिस ने पुराने मानव तस्करी मामले में गिरफ्तार किया है. पंजाब की सेशन कोर्ट ने 15 साल पुराने मानव तस्करी यानी कबूतरबाजी के मामले में दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) की कैद की सजा को बरकरार रखा है. दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) पर आरोप है कि उन्होंने गैर कानूनी तरीके से कबूतरबाजी के जरिए लोगों को विदेश भेजा था. पटियाला कोर्ट ने दलेर मेहंदी को 2 साल की कैद और 2 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई थी. जिसके बाद उन्हें गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: ऑल ब्लैक लुक में दिखा रणवीर सिंह का स्वैग, Video हो रहा वायरल

बता दें कि दलेर मेहंदी (Daler Mehndi) का ये मामला साल 2003 का है. इस मामले में दलेर मेहंदी और उनके भाई के खिलाफ कुल 31 केस दर्ज किए गए थे. कोर्ट के फैसले के बाद दलेर मेहंदी को आज गिरफ्तार कर लिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलेर को पटियाला सेंट्रल जेल भेजा जाएगा. दलेर मेहंदी पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को विदेश भेजने में उनसे मोटी रकम वसूल की थी. दलेर मेहंदी के खिलाफ बख्शीश सिंह की शिकायत पर दलेर मेहंदी, उनके भाई श्मशेर सिंह, ध्यान सिंह, बुलबुल मेहता के खिलाफ विदेश भेजने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करने का केस दर्ज किया गया था.

Daler Mehndi news Daler Mehndi arrested Daler Mehndi case Daler Mehndi net worth Daler Mehndi
      
Advertisment