'The Kashmir Files' को कोर्ट से बड़ा झटका, फिल्‍म से हटाने पड़ेंगे ये सीन

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा है कि इससे उन दृश्यों को हटाने पड़ेगा जिनमें भारतीय वायु सेना के अधिकारी स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना की गोली मारकर हत्या को दिखाया गया है

'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा है कि इससे उन दृश्यों को हटाने पड़ेगा जिनमें भारतीय वायु सेना के अधिकारी स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना की गोली मारकर हत्या को दिखाया गया है

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
the kashmir files

'The Kashmir Files' की रिलीज पर लगी रोक( Photo Credit : फोटो- @anupampkher Instagram)

बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) रिलीज होती ही विवादों में घिर गई है. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हुई है मगर अब खबर आ रही है कि 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) पर एक याचिका पर फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा है कि इससे उन दृश्यों को हटाने पड़ेगा जिनमें भारतीय वायु सेना के अधिकारी स्क्वॉड्रन लीडर रवि खन्ना की गोली मारकर हत्या को दिखाया गया है. 

यह भी पढ़ें: 'Gangubai Kathiawadi' की सक्सेस का आलिया ने यूं मनाया जश्न

Advertisment

दिवंगत स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना (Ravi Khanna) की पत्नी शालिनी खन्ना के द्वारा दायर की गई इस याचिका में कहा गया है कि फिल्म में उनके पति की भूमिका को गलत तरीके से दिखाया गया है. रवि खन्ना की पत्नी की याचिका में उन्होंने कोर्ट से फिल्म से उन सीन्स को हटाने की मांग की थी जिनमें उनके पति सहित 4 वायु सेना कर्मियों की हत्या को दिखाया है. रवि खन्ना की पत्नी का कहना है कि फिल्म में ये सीन वास्तविक तथ्यों से अलग हैं. बता दें कि फिल्म को क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी जैसे कई कलाकारों के अभिनय की हर कोई तारीफ कर रहा है.

Vivek Agnihotri The Kashmir Files Kashmiri Pandits stay on The Kashmir Files
Advertisment