'Gangubai Kathiawadi' की सक्सेस का आलिया ने यूं मनाया जश्न

इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी सुपरहिट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की जीत का जश्न मना रही हैं

इन दिनों आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी सुपरहिट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की जीत का जश्न मना रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
aliya

'Gangubai Kathiawadi' की सक्सेस का आलिया ने यूं मनाया जश्न( Photo Credit : फोटो- @aliaabhatt Instagram)

बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपनी मुस्कान और मासूम चेहरे से सभी का मन मोह लेती हैं. इन दिनों आलिया अपनी सुपरहिट फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की जीत का जश्न मना रही हैं. आलिया ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर फैंस बोल रहे हैं कि ये कौन सी प्यारी बच्ची है. दरअसल, तस्वीर में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बेहद मासूम लग रही हैं और मजे से बर्गर इंजॉय कर रही हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Sussanne को इस तरह 'जलाते' थे Hrithik Roshan, अब हुआ बड़ा खुलासा

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने तस्वीर के साथ लिखा, 'गंगूबाई को हैप्पी सेंचुरी और हैप्पी वीगन बर्गर प्लस फ्राइज, वह भी आलिया के साथ. आप सभी लोगों का इतना प्यार देने के लिए दिल से शुक्रिया.' आलिया की इस तस्वीर को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं. तस्वीर में आलिया ने एक हाथ में बर्गर लिया हुआ है और दूसरे हाथ में फ्रेंच फ्राइज पकड़े हैं. पोस्ट में आलिया ने बताया है कि वो वीगन बर्गर खा रही हैं. व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक जैकेट में आलिया खूबसूरत लग रही हैं. तस्वीर में आलिया का बेहद क्यूट लुक नजर आ रहा है. आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जिसमें उनके साथ अजय देवगन, विजय राज, शांतनु माहेश्वरी समेत अन्य स्टार्स ने काम किया है. 

Alia Bhatt Photo Alia Bhatt Alia Bhatt video
Advertisment