Kapil Sharma और Krushna Abhishek के बीच फिर आई दरार! कॉमेडियन ने खोली सारी पोल

मामा-भांजा लड़ाई के बाद कॉमेडियन और एक्टर कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं. कृष्णा ने अपने और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के बीच हुई अनबन पर खुलकर बात रखते हुए साड़ी सच्चाई बयां कर दी है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
Article

Kapil Sharma और Krushna Abhishek के बीच फिर आई दरार( Photo Credit : Social Media)

चर्चित कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' (The Kapil Sharma Show) दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है. शो का यूनीक कांसेप्ट और इसमें नजर आने वाले एक से बढ़कर एक किरदारों के चलते यह दर्शकों का पसंदीदा कॉमेडी शो बना हुआ है. पिछले कुछ समय से इस शो के होस्ट कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) के बीच अनबन की खबरें पढ़ने और सुनने को मिल रहीं थीं, जिस पर कृष्णा अभिषेक ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुलकर बात की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt स्टारर Gangubai Kathiawadi की रिलीज़ डेट हुई आउट, फरवरी की मीठी ठंड में परदे पर बढ़ाएंगी पारा

इंटरव्यू के दौरान, कृष्णा ने साफ कहा कि उनके और कपिल के बीच कोई अनबन नहीं है और वे दोनों एक दूसरे के साथ बेहद मजबूत बॉन्डिंग शेयर करते हैं. आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक, कपिल के शो में अलग-अलग कैरेक्टर्स में नजर आते हैं जिनमें सपना, धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन का केरैक्टर मुख्य है.

                           publive-image

कृष्णा ने इस इंटरव्यू में आगे कहा, 'हमें एक दूसरे के राइवल के तौर पर दिखाया गया लेकिन इससे हमारी दोस्ती पर कोई फर्क नहीं पड़ा. मुझे आज भी याद है कि मेरे पिताजी का निधन होने पर सबसे पहले कपिल का ही फोन मेरे पास आया था. हम दोनों हमेशा से ही एक-दूसरे के साथ खड़े रहे हैं और एक दूसरे का सम्मान करते हैं.'

                         publive-image

कृष्णा आगे कहते हैं, 'हमारे बीच दोस्ती की महीन रेखा समय के साथ और भी मजबूत हुई है. हमारी बॉन्डिंग समय के साथ बढ़ी है, यही वजह है कि हम पिछले चार साल से शो में साथ हैं.' कृष्णा ने शो के बाकी कंटेस्टेंट्स के बीच आपसी बॉन्डिंग पर भी अपनी बात मजबूती से रखी.

                        publive-image

कृष्णा ने बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'भारती सिंह, कीकू शारदा और चन्दन प्रभाकर सहित हम सभी कंटेस्टेंट्स के बीच अच्छी इक्वेशन है. हम सब मिलकर शो की बेहतरी के लिए काम करते हैं यदि शो सुपरहिट होता है तो हम भी सफल कहलाते हैं.'

kapil sharma and krushna abhishek kapil sharma netflix kapil sharma biopic news bo Kapil Sharma kapil and krushna rivalry krushna abhishek net worth krushna abhishek kapil sharma net worth kapil sharma show latest episode The Kapil Sharma Show New Session
      
Advertisment