Alia Bhatt स्टारर Gangubai Kathiawadi की रिलीज़ डेट हुई आउट, फरवरी की मीठी ठंड में परदे पर बढ़ाएंगी पारा

बॉलीवुड एक्ट्रेस अलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की रिलीज़ डेट सामने आ गई है. डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने फिल्म को अगले महीने परदे पर उतारने का एलान किया है.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
1017137 feature image 72

Gangubai Kathiawadi की रिलीज़ डेट हुई आउट, अगले महीने मचेगा भौकाल ( Photo Credit : Social Media)

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) स्टारर फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की रिलीज डेट का एलान हो गया है. ये मस्ट अवेटेड फिल्म अगले महीने रिलीज होने जा रही है. संजय लीला भंसाली ने कुछ देर पहले ही इसकी घोषणा की है. डायरेक्टर ने इस फिल्म को अगले महीने यानी कि 25 फरवरी को परदे पर उतारने का फैसला किया है. बता दें कि, ये फिल्म काफी लंबे वक्त से सुर्ख़ियों का हॉट टॉपिक बनी हुई है.  

Advertisment

यह भी पढ़ें: सालों में तैयार हुआ Nawazuddin Siddiqui का आशियाना, फाइव स्टार होटल भी इसके आगे हैं फेल

दरअसल, इस फिल्म को पूरा करने में संजय लीला भंसाली को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. फिल्म निर्देशक समेत आलिया भट्ट और फिल्म के दूसरे स्टार कास्ट को कोरोना हो गया था और इसके कारण फिल्म की शूटिंग पूरा होने में वक्त लग गया. पिछले साल नवंबर में फिल्म की रिलीज डेट 18 फरवरी 2022 तय की गई थी, हालांकि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए इसकी रिलीज डेट डाल दी गई.

                                publive-image

वहीं, इस फिल्म में अलिया भट्ट के किरदार की बात करें तो, आलिया गंगूबाई का किरदार निभा रही हैं. ये पहली बार है जब अलिया फीमेल डॉन के किरदार में नजर आने वाली हैं. काफी पहले इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है. हालांकि इसका ट्रेलर फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था और दर्शकों की तरफ से ट्रेलर को मिला जुला रेस्पोंस मिला था.  

                               publive-image

आलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा वो मशहूर डायरेक्टर एस एस राजामौली (S S Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) में नजर आने वाली हैं. ये फिल्म जनवरी में ही रिलीज होने वाली थी लेकिन Cororna के बढ़ते मामलों के चलते इसकी भी रिलीज पोस्टपोन कर दी गई.

                              publive-image

इसके अलावा, अलिया रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) में स्क्रीन स्पेस करती दिखाई देंगी. दर्शक रणबीर और आलिया को पहली बार स्क्रीन पर साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. इसके साथ ही, आलिया रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (Rocky aur Rani ki Prem Kahani) का भी हिस्सा बनेंगी जिसका एलान कुछ महीनों पहले ही हुआ है.

bollywood latest news hindi gangubai kathiawadi release on 25th february 2022 Entertainmen bollywood latest news news nation bollywood gangubai kathiawadi release date out Gangubai Kathiawadi Alia Bhatt Gangubai Kathiawadi Alia Bhatt Sanjay Leela Bhansali
      
Advertisment