Circus Song: फिल्म के दूसरे गाना का टीजर आउट, जैकलीन और पूजा के साथ कोजी हुए रणवीर

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सर्कस (Circus) को लेकर चर्चा में है. सर्कस 23 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी.

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
circus song sun zara out

circus song sun zara out( Photo Credit : social media)

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म सर्कस (Circus) को लेकर चर्चा में है. सर्कस 23 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो जाएगी. एक्टर ने अपनी अपकमिंग फिल्म सर्कस के दूसरे गाने का टीजर शेयर किया है. गाने का टाइटल है सुन जरा, इस फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आएंगे. गाने में रणवीर एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े (Jacqueline Fernandez and Pooja Hegde) के साथ कोजी होते हुए दिखाई देंगे.

Advertisment

 टीजर को ट्विटर पर शेयर करते हुए, रणवीर ने  लिखा, "#SunZara SONG OUT TOMORROW! #CirkusThisChristmas."टीजर की शुरुआत जैकलीन और पूजा की एक झलक के साथ होती है. जहां जैकलीन एक लाल टॉप और ब्राउन कलर की स्कर्ट में नजर आ रही हैं, वह रणवीर के साथ सड़क पर झुंड बनाकर डांस कर रही हैं. वहीं पूजा रणवीर को चाय के खेतों में देख उनकी ओर खींची चली जाती हैं. इसके बाद पूजा पीली साड़ी में रणवीर के साथ डांस करती दिखाई दी हैं. रणवीर का फिल्म में डबल रोल है.

ये भी पढ़ें-Athiya -KL Rahul Wedding: अथिया- राहुल की शादी की खबरों को सुनील शेट्टी ने किया खारिज, दिया बड़ा बयान

द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित है फिल्म

रणवीर सिंह और वरुण शर्मा की सर्कस विलियम शेक्सपियर के क्लासिक नाटक द कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित है. यह 23 दिसंबर को स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है.फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी दूसरी बार किसी फिल्म के लिए रणवीर सिंह के साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, ''सर्कस उन दर्शकों के लिए है, जिन्हें गोलमाल और ऑल द बेस्ट पसंद है. यह उस तरह की फिल्म है. यह उन सभी के लिए है जो उन फिल्मों को पसंद करते हैं.

 पिछले हफ्ते की शुरुआत में, टीम ने फिल्म का पहला गाना, करंट लगा रे नामक एक डांस नंबर शेयर किया था. इसे नक्श अजीज, ध्वनि भानुशाली, जोनिता गांधी, लिजो जॉर्ज ने गाया था. गाने में दीपिका का कैमियो रोल था, पति रणवीर सिंह के साथ उन्होंने जबरदस्त डांस किया है. दर्शकों को दीपिका और रणवीर की ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री बेहद पसंद आई थी. रणवीर, जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े के अलावा, सर्कस में जॉनी लीवर, वरुण शर्मा, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर, मुकेश तिवारी और सिद्धार्थ जाधव सहित कई अन्य कलाकार भी हैं.

Source : News Nation Bureau

Ranveer Singh circus pooja hedge news nation live tv Jacqueline Fernandez
      
Advertisment