/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/09/chiranjeevi-46.jpg)
साउथ एक्टर चिरंजीवी को हुआ कोरोना( Photo Credit : फोटो- @Chiranjeevi Konidela Instagram)
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) कोरोना (corona) संक्रमित हो गए. 65 साल के चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने को एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की है. साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार 'इंद्रा: द टाइगर' यानी चिरंजीवी (Chiranjeevi) की अपकमिंग फिल्म 'आचार्य' शूटिंग के शुरू करने से पहले एक्टर का कोरोना का टेस्ट किया गया जो पॉजिटिव आया है.
यह भी पढ़ें: फिरोज नाडियाडवाला की पत्नी शबाना सईद सहित 4 ड्रग पैडलर्स का आज होगा मेडिकल
Actor Chiranjeevi K tests positive for COVID19. He is asymptomatic.
He had met Telangana CM KC Rao last week.
(Photo source: Chiranjeevi's Instagram) pic.twitter.com/Sy3vXKoGvI
— ANI (@ANI) November 9, 2020
ఆచార్య షూటింగ్ ప్రారంభించాలని,కోవిడ్ టెస్ట్ చేయించుకున్నాను. రిజల్ట్ పాజిటివ్. నాకు ఎలాంటి కోవిడ్ లక్షణాలు లేవు.వెంటనే హోమ్ క్వారంటైన్ అయ్యాను.గత 4-5 రోజులుగా నన్ను కలిసినవారందరిని టెస్ట్ చేయించుకోవాలిసిందిగా కోరుతున్నాను.ఎప్పటికప్పుడు నా ఆరోగ్య పరిస్థితిని మీకు తెలియచేస్తాను. pic.twitter.com/qtU9eCIEwp
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) November 9, 2020
अभिनेता चिरंजीवी और नागार्जुन ने हाल ही में प्रगति भवन में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी. इस दौरान केसीआर (KC Rao) ने एक्टर्स का भव्य स्वागत किया था. चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे किसी प्रकार के कोरोना लक्षण नहीं है. अब मैं होम क्वारंटाइन में हूं. पिछले 4-5 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वे सभी टेस्टिंग करवा ले.' चिरंजीवी (Chiranjeevi) के इस पोस्ट के बाद से फैंस उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: शिल्पा शेट्टी के पति ने बनाया मजेदार Video, वड़ा पाव देख एक्ट्रेस का हुआ ये हाल
चिरंजीवी (Chiranjeevi) का असली नाम 'कोनिदेला शिव शंकर वरा प्रसाद' है. 22 अगस्त 1955 को आंध्र-प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में जन्में चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. चिरंजीवी (Chiranjeevi) टॉलीवुड के मात्र ऐसे एक्टर हैं, जिन्होंने सिंगल, डबल और ट्रिपल किरदार निभाने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनाये हैं. 90 के दशक में चिरंजीवी (Chiranjeevi) की गिनती सबसे महंगे एक्टर्स में होती है.
Source : News Nation Bureau