जब खूंखार विलेन चिकारा उर्फ Rami Reddy हो गए थे बॉलीवुड से ओझल, 90 के दशक में परदे पर देख सहम जाते थे लोग

आज हम आपको एक ऐसे 90 के दशक के खूंखार विलेन से मिलवाने जा रहे हैं जिनके परदे पर आते ही लोग सहम जाते थे और वो विलन और कोई नहीं बल्कि चिकारा उर्फ Rami Reddy हैं.

आज हम आपको एक ऐसे 90 के दशक के खूंखार विलेन से मिलवाने जा रहे हैं जिनके परदे पर आते ही लोग सहम जाते थे और वो विलन और कोई नहीं बल्कि चिकारा उर्फ Rami Reddy हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
article

जब खूंखार विलेन चिकारा उर्फ Rami Reddy को परदे पर देख सहम जाते थे लोग ( Photo Credit : Social Media)

हर एक फिल्म में हीरो जितना इंपॉर्टेंट होता है उतना ही इंपॉर्टेंट होता है उस फिल्म का विलेन. सदियों से यह चलता रहा है अगर अच्छाई की जीत होती है तो वहां बुराई का होना जरूरी है. वैसे ही हमारी फिल्म इंडस्ट्री में भी कई सारे लोग अपनी नकारात्मक किरदारों के लिए जाने जाते हैं. आज के सपोर्ट में भी हम एक ऐसे ही मशहूर किरदार के बारे में बात करने जा रहे हैं उन्होंने विलेन के किरदारों से ही दर्शकों के दिल में अपने लिए जगह बनाई. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई फिल्मों में उन्हें हम विलेन के रूप में देख चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: क्या Samantha और Naga Chaitanya के रास्ते फिर से हुए एक? एक्ट्रेस ने क्यूं डिलीट किया अलग होने वाला पोस्ट?

वह है रामी रेड्डी जिन्हें अपनी अधिकतर फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाते हुए ही देखा गया है. एक विलेन के रूप में काम करते हुए उन्होंने गज़ब की लोकप्रियता भी हासिल की है. उन्होंने साल 1990 में आई फिल्म प्रतिबंध की तो उसमें अभिनेता रामी रेड्डी को अन्ना नाम के एक विलेन के किरदार को निभाते हुए देखा गया था इसे निभाने के बाद असल जिंदगी में भी दर्शकों के दिल में इनकी एक वैसी ही छवि बन गई थी.

                                   publive-image

यही एक प्रॉब्लम है आप असल जिंदगी में जैसे भी हैं लेकिन ऑनस्क्रीन आपको जैसे दिखाया जाता है या फिर जैसे किरदार आप निभाते हैं लोगों की नजर में आपकी वैसे ही इमेज बन जाती है. रामी रेड्डी अपने करियर के शुरुआती दिनों में 90 के दशक के मशहूर विलेन रह चुके हैं. उस वक्त रामी रेड्डी के पास कई सारी फिल्मों के ऑफर्स थी लेकिन गुजरते वक्त के साथ इन्हें बॉलीवुड फिल्मों से ऑफर्स मिलना कम होने लगे जिसके बाद मजबूरन उन्हें साउथ फिल्म इंडस्ट्री का रुख करना पड़ा.

                                publive-image

हालांकि कुछ वक्त बाद दोबारा होने बॉलीवुड फिल्म का ऑफर आया जिसे वह मना नहीं कर पाए लेकिन धीरे-धीरे फिर से वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री की तरफ मुड़ गए और बॉलीवुड फिल्म में उनकी मौजूदगी कम पाई गई. उन्होंने एक बार डायरेक्शन और प्रोडक्शन में भी अपना हाथ आजमाने की कोशिश की थी लेकिन इस चित्र में उन्हें खास कामयाबी हासिल नहीं हुई और इसी बीच रामी रेड्डी की जिंदगी ने एक भयानक मोड़ ले लिया जिसके बाद अभिनेता एक गंभीर बीमारी से ग्रसित होते चले गए और इसी के साथ उनकी पूरी जिंदगी बदल गई.

                               publive-image

रामी रेड्डी को लीवर में परेशानी आने लगी थी जिस वजह से वह अधिकतर बीमार रहने लगे थे ऐसे में कई करीबी लोगों के साथ उनके रिश्ते कमजोर होते चले गए. उन्हें लेकर ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि वह कैंसर का शिकार हो गए हैं जिस वजह से लगातार उनके वजन में गिरावट आ रही थी और ऐसे में उन्हें पहचानना भी काफी मुश्किल हो गया था क्योंकि उनकी शरीर की हड्डियां बिल्कुल साफ नजर आ रही थी.

                             publive-image

और फिर वह दिन आया जब रामी रेड्डी इस दुनिया को अलविदा कह गए. साल 2011 में 14 अप्रैल के दिन ही रामी रेड्डी ने अपनी आखिरी सांस ली.

rami reddy chikara aka rami reddy bollywood most dreaded villain rami reddy 90s dreaded villain rami reddy villain rami reddy rami reddy films villain rami reddy films villain rami reddy story villain rami reddy filmy career bollywood villains top bollywo
      
Advertisment