मशहूर अदाकारा अमीषा पटेल पर दर्ज हुआ धोखाधड़ी का मामला, ये था पूरा माजरा

23 अप्रेल को अमिषा पटेल  (Ameesha Patel) को एक इवेंट में परफॉर्म करना था. जहां पर वो समय से पहुंची नहीं थी.

23 अप्रेल को अमिषा पटेल  (Ameesha Patel) को एक इवेंट में परफॉर्म करना था. जहां पर वो समय से पहुंची नहीं थी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
RE AMISHA

Amisha Patel( Photo Credit : Social Media)

फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा अमीषा पटेल (Ameesha Patel) लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं. एक्ट्रेस के ऊपर हालही में एक शिकायत दर्ज की गई है. एक्ट्रेस पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने कार्यक्रम को लेकर पूरे पैसे लिए, लेकिन परफॉर्मेंस पूरा किए बगैर वो चली गईं.  जिसके चलते समाजसेवी सुनिल जैन ने एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. इस मामले पर एक्ट्रेस ने भी अपनी बात रखी है. एक्ट्रेस ने कहा ऑर्गनाइज़र्स की व्यवस्था ठीक नहीं थी. एक्ट्रेस का यह तक कहना था कि उन्हें इवेंट में जान का खतरा महसूस हो रहा था.   

Advertisment

यह भी जानिए -  पलक तिवारी ने बताया आखिर मां श्वेता तिवारी भाई रेयांश को अकेले घर पर क्यों छोड़ती थी ?

बता दें कि 23 अप्रेल को अमिषा पटेल  (Ameesha Patel) को एक इवेंट में परफॉर्म करना था. जहां पर वो समय से पहुंची नहीं थी.  साथ ही 5 मिनट का डांस कर के चली गईं. जिसके चलते समाजसेवी सुनिल जैन ने अमीषा पटेल के खिलाफ खण्डवा के कोतवाली थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है. वहीं अमीषा ने ट्वीट कर अपना पक्ष रखते हुए लिखा, 'नवचंडी महोत्सव 2022 में कल 23 अप्रैल को खंडवा शहर, मध्य प्रदेश में अटेंड किया. फ्लैश एंटरटेनमेंट और श्री अरविंद पांडे द्वारा बहुत. बहुत. बहुत बुरा आयोजन किया गया. मुझे अपनी जान का खतरा महसूस हुआ, लेकिन मैं स्थानीय पुलिस को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मेरी अच्छी तरह से देखभाल की.

Ameesha patel Khandwa event Ameesha patel case Navchandi Mahotsav Case File against Ameesha patel Ameesha Patel
Advertisment