logo-image

कान्स फेस्टिवल में जहां लोगों ने दिखाया हुस्न का जलवा, वहीं इस महिला ने लगाए दिल दहला देने वाले नारे

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) की शुरुआत हो चुकी है.  इस फिल्म फेस्टिवल में लोग जहां अपने हुस्न के जलवे बिखरते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक महिला ने इस दौरान दुनियां भर में हो रहे रेप को लेकर अपना दर्द साझा किया.

Updated on: 21 May 2022, 01:58 PM

नई दिल्ली :

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) की शुरुआत हो चुकी है.  इस फिल्म फेस्टिवल में लोग जहां अपने हुस्न के जलवे बिखरते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं एक महिला ने इस दौरान दुनियां भर में हो रहे रेप को लेकर अपना दर्द साझा किया. इस महिला के इस मुद्दे ने हर किसी का ध्यान खींच लिया है. एक तरफ लोग अपने फैशन का प्रर्दशन कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ ये यूक्रेन की महिला यूक्रेन के झंडे के रंग में रंगकर अपने शरीर पर 'स्टॉप रेपिंग अस' के नारे लगाती दिखी. इस महिला ने आरोप लगाए है की रूस और यूक्रेन की जंग में लाखों महिलाओं के साथ दुष्कर्म हुआ है. वाकई ये दिल दहलाने वाला है. 

यह भी जानिए -  शिल्पा शेट्टी ने बेटे वियान के बर्थडे पर दी इस तरह बधाई कि फैंस की आंख भर आई

आपको बता दें,  इस महिला ने टॉपलेस होकर अपना हाल ए दिल पूरे दुनिया के सामने जाहिर किया है. इसकी आंखो में दर्द साफ झलक रहा था, जिसे देखकर किसी की भी आंखे नम हो जाएंगी. इसके साथ ही लाल रंग के अंडरपेंट्स पहने हुए इस महिला ने रेड कार्पेट पर नारे लगाते हुए स्टॉप रेपिंग अस कहना शुरू किया ही था, कि वहां खड़े सिक्योरिटी गार्ड्स उस महिला को कवर करते हुए वहां से निकाल दिया. इस बीच फोटोग्राफर्स ने इस पूरे दृश्य को अपने कैमरा में कैप्चर कर लिया. इस महिला की पीठ पर स्कम जैसे शब्द भी लिखे हुए थे.