Advertisment

Cannes 2023 : रैंप पर अप्सरा बनकर उतरीं उर्वशी रौतेला, फैंस ने इस चीज से कर दी तुलना

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी शानदार पर्सनालिटी को लेकर छाईं रहती हैं. इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने हिस्सा लिया, जो उनके आने वाले प्रोजेक्ट लॉन्च के लिए फोटोकॉल लॉन्च के हिस्से के रूप में है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
3463

Urvashi Rautela( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Cannes 2023 : एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) अपनी शानदार पर्सनालिटी को लेकर छाईं रहती हैं. इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में उन्होंने हिस्सा लिया, जो उनके आने वाले प्रोजेक्ट लॉन्च के लिए फोटोकॉल लॉन्च के हिस्से के रूप में है, जिसे परवीन बाबी की बायोपिक बताया जा रहा है. बीते दिन उन्हें ऑरेंज फ्रिल्ड गाउन में देखा गया. जानकारी के लिए बता दें, उर्वशी रौतेला दूसरी बार कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनी थीं. उन्होंने अपने लुक को डेवी मेकअप, आंखों में काजल और लिपस्टिक के डैश के साथ निखारा. इसके साथ ही अपने लुक को परफेक्ट बनाने के लिए उन्होंने स्टाइलिश हेयरडू और पर्ल ज्वैलरी वियर की. 

उर्वशी रौतेला कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक वायरल -

publive-image

यह भी पढ़ें :  Shivangi Joshi Birthday:इस साउथ एक्टर को करती हैं बेहद पसंद, कैसा मिला था नायरा का किरदार, जानें

ट्रोलर्स की प्रतिक्रिया - 

हालांकि, नेटिजन्स ने उनकी फ्रिल गाउन को पसंद नहीं किया और इसे 'कैंडी फ्लॉस' और 'डिजास्टर' कहते हुए मजाक बनाया. एक यूजर ने कहा -  'आज आप कॉटन कैंडी जैसी लग रही हैं.' एक अन्य ने कहा- 'मिरिंडा पेप्सी जैसी दिख रही हैं.' वहीं कुछ लोगों ने उनके लुक को पसंद भी किया. इससे पहले भी एक्ट्रेस अपने लुक के चलते ट्रोल हुईं हैं.

कान्स में बॉलीवुड हस्तियां -

उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) के अलावा, कान्स में अन्य बॉलीवुड हस्तियों में सारा अली खान, ईशा गुप्ता, मानुषी छिल्लर, बेटी आराध्या के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन और मृणाल ठाकुर ने भी हिस्सा लिया. 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 16 मई से 27 मई तक कान्स पैलेस डेस फेस्टिवल एट डेस कांग्रेस में किया जा रहा है. पिछले साल इस इवेंट में दीपिका पादुकोण ने जूरी सदस्य के रूप में भाग लिया था.

यह भी पढ़ें : Mahesh Babu : एसएस राजामौली के साथ महेश बाबू की ये फिल्म होगी खास, देगी कई बड़ी फिल्मों को टक्कर

Source : News Nation Bureau

news-nation Recent Bollywood News Current Bollywood News Urvashi Rautela urvashi rautela instagram Cannes 2023 Cannes Film Festival Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment