फिल्मी अंदाज में इरा खान को प्रपोज करते हुए नजर आए बॉयफ्रेंड नूपुर, देखें रोमांटिक प्रपोजल वीडियो

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन हाल ही में उनके खबरों में आने की वजह बेहद ही खास है.

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन हाल ही में उनके खबरों में आने की वजह बेहद ही खास है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
14234

Ira Khan, Nupur Shikhare( Photo Credit : Social Media)

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी इरा खान (Ira Khan) अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन खबरों का हिस्सा बनी रहती हैं. लेकिन हाल ही में उनके खबरों में आने की वजह बेहद ही खास है. दरअसल,  इरा ने अपने इंस्टा पर अपनी सगाई की घोषणा कर दी है, जिसके बाद से उनके फैंस काफी खुश हैं.  इरा ने अपने सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक प्रपोजल वीडियो शेयर किया है. बॉयफ्रेंड नूपुर ने इरा को एक इवेंट में हिस्सा लेने के दौरान प्रपोज किया है. वीडियो में नूपुर (Nupur Shikhare) इरा की ओर चलते हुए आए और उन्हें किस किया. उसके बाद उन्होंने इरा को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया, जिसके बाद से दोनों के फैंस और करीबी बेहद खुश हैं. लोग कपल को बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं.  

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ira Khan (@khan.ira)

यह भी जानिए -  नशे की हालत में गार्ड को गलत तरीके से छूते नजर आईं Sara Ali Khan, वायरल हुआ Video

आपको बता दें, इरा (Ira Khan)ने जैसे ही वीडियो शेयर किया, हर तरफ कमेंट्स की बाढ़ आ गई. टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'यह अब तक की सबसे प्यारी चीज है! बधाइयां, बच्ची' वहीं फातिमा सना शेख ने लिखा, 'यह अब तक की सबसे प्यारी चीज है. उफ्फ @nupur_shikhare सो फिल्मी उफ्फ', वहीं हुमा कुरैशी ने कहा, 'ओमजी !! आप दोनों को बधाई.' यहां तक ​​कि उनके फैंस ने भी खुशी जाहिर की और लवबर्ड्स को बधाई दी.

बता दें कि इरा के एक फैन ने लिखा, 'बधाई हो!!! आपके लिए बहुत खुश हैं', एक अन्य ने कहा, 'बधाई हो, आप इसके लायक हैं'. बताते चलें कि इरा (Ira Khan)और नूपुर (Nupur Shikhare)की शादी की अफवाहें लंबे समय से चल रही हैं. लेकिन कपल  (Ira Khan & Nupur Shikhare)ने अपने शादी पर अभी तक कुछ भी खुलकर नहीं कहा है. 

 

Entertainment News in Hindi Krishna Shroff Aamir Khan Reena Dutta Nupur Shikhare national Entertainment news Entertainment News Today entertainment news update Ira Khan engagement
      
Advertisment