logo-image
लोकसभा चुनाव

बोनी कपूर ने शेयर की स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट, कहा- अब हम नए सिरे से शुरुआत करेंगे

बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने ट्वीट में कहा कि हमें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि जहां मैं और मेरी बेटी कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट में निगेटिव पाए गए

Updated on: 05 Jun 2020, 04:22 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) का कहना है कि उनके घर में काम करने वाले तीन कर्मचारी, जो कोरोनो वायरस (Corona Virus) जांच में पॉजिटिव पाए गए थे, अब वे इस वायरस से बिल्कुल ठीक हो गए हैं और उन्होंने 'होम क्वारंटीन' की अवधि भी समाप्त कर ली है. बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने ट्वीट में कहा, 'हमें यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि जहां मैं और मेरी बेटी कोरोना वायरस जांच की रिपोर्ट में निगेटिव पाए गए, वहीं मेरे तीन कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए थे. सभी अब पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, हमने 'क्वारंटीन' अवधि भी पूरी कर ली है. अब हम नए सिरे से शुरुआत करेंगे.'

यह भी पढ़ें: दीपिका ने शेयर किए कान्स के ग्रीन रूम के शरारत भरे पल, Video हुआ वायरल

बीएमसी कर्मचारियों और मुंबई पुलिस का धन्यवाद करते हुए बोनी कपूर (Boney Kapoor) ने कहा, 'मैं और मेरा परिवार डॉक्टरों और हेल्थकेयर वर्कर्स, बीएमसी, मुंबई पुलिस, राज्य और केंद्र सरकार को न केवल हमारे बल्कि पूरे भारत और महाराष्ट्र के लोगों का मदद करने के लिए धन्यवाद देता हूं.'

यह भी पढ़ें: Story Of Kakkars: पैदा होने से पहले ही नेहा कक्कड़ को मार डालना चाहते थे मां-बाप, Video में देखें उनके संघर्ष की कहानी

View this post on Instagram

Happy Anniversary ❤️

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor) on

बता दें कि दुनियाभर में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस (Corona Virus) अब भारत में भी अपने पैर पसार चुका है. बॉलावुड के फेमस प्रोड्यूसर करीम मोरानी का परिवार भी कोरोना की चपेट में आया था. मोरानी का परिवार इलाज के बाद अब ठीक है. ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन की बहन और जानी-मानी ज्यूलरी डिजाइनर फराह खान अली (Farah Khan Ali) के घर का एक स्टाफ सदस्य कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित निकला था. फिल्ममेकर करण जौहर के स्टाफ के स्टाफ को भी कोरोना हुआ है. देश में अब तक इस महामारी से 2 लाख से भी ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं.