/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/08/neetu-and-rishi1615453541-0-34-32.jpg)
Neetu Kapoor( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड की जानी मानी अदाकार नीतू सिंह आज अपना 64वां (Neetu Kapoor Happy Birthday)जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस की जिंदगी किसी परियों के कहानी से कम नहीं थी. उन्होंने वो सबकुछ हासिल किया, जो वो चाहती थी. एक्ट्रेस का जन्म 8 जुलाई 1958 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने महज 8 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड एक्टर 1966 में फिल्म ‘सूरज’ में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया. इसके बाद वो सफलता कि एक एक सीढ़ियां चढ़ती गईं. उन्होंने कई सारी बेहतरीन फिल्मों में काम किया. एक्ट्रेस अभी भी फिल्मों में एक्टिव हैं . अगर एक्ट्रेस की निजी जिंदगी के बारे में बात की जाए तो उन्हें जब ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) से प्यार हुआ था तब उनका करियर पीक पर चल रहा था.
यह भी जानिए - फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन’के नए किरदार ने बटोरी सुर्खियां
आपको बता दें कि ऋषि कपूर और नीतू ने करीब 12 फिल्मों में एक साथ काम किया. फिर इन्हें एक दूजे से प्यार हुआ और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. ऐसे में ऋषि के पिता और दिग्गज फिल्ममेकर एक्टर राज कपूर ने शर्त रखी कि शादी के बाद फिल्म छोड़ परिवार देखना होगा. नीतू ने उनकी बात मान ली और सफल करियर छोड़ ऋषि की दुल्हन बन गईं थी. उसके बाद दोनों बॉलीवुड के पॉवर कपल के तौर पर जाने जाने लगे.
बता दें, नीतू सिंह से नीतू कपूर बनी एक्ट्रेस ने अपने प्यार को पाने के लिए बड़ी कुर्बानी दी. नीतू फिल्मी दुनिया छोड़ पूरी तरह फैमिली को समर्पित हो गईं. राज कपूर और कृष्णा राज उन्हें बेटी की तरह मानते थे. नीतू कपूर ने अपने हस्बैंड ऋषि कपूर से शादी के बाद ससुराल को प्यार और सम्मान से अपना बना लिया. सास-ससुर के अलावा ननद के साथ भी प्यार भरा रिश्ता रहा.