Bollywood Party : पलक तिवारी और इब्राहिम अली खान की वायरल हुईं तस्वीरें, न्यासा देवगन ने भी बिखेरा जलवा

बॉलीवुड अपनी पार्टीज (Bollywood Party) के लिए जाना जाता है. चाहे स्टार हो या उनके किड्स वो अपने सप्ताह का अंत एक जबरदस्त पार्टी के साथ करते हैं. हाल ही में इसका छोटा सा नजारा देखने को मिला है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
image 2

Nysa Devgan, Palak Tiwari, Ibrahim Ali Khan( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड अपनी पार्टीज (Bollywood Party) के लिए जाना जाता है. चाहे स्टार हो या उनके किड्स वो अपने सप्ताह का अंत एक जबरदस्त पार्टी के साथ करते हैं. बीते दिन यानी शनिवार को इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan), पलक तिवारी, न्यासा देवगन, महिका रामपाल और उनके कुछ दोस्त पार्टी करने के लिए एक साथ देखे गए, इनकी तस्वीरों और वीडियाज ने इंटरनेट को हिलाकर रख दिया है. सैफ अली खान के लाडले बेटे इब्राहिम खान अपनी पटौदी फैमिली के लंच से सीधे पार्टी के लिए पहुंचे थे, जो फोटोज सामने आई है उसमें देखा जा सकता है कि वो व्हाइट शर्ट और ब्लैक लेदर जैकेट में पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, अजय देवगन की बेटी न्यासा (Nysa Devgan) पिंक ड्रेस में धमाल मचा रही हैं, और श्वेता तिवारी की बेटी पलक रेड आउटफिट में कमाल की लग रही हैं.

Advertisment

publive-image

यह भी पढ़ें : Kangana Ranaut Post : कॉमेडियन तन्मय भट पर कंगना रनौत का वार, कही हैरान करने वाली बात

इसके अलावा, अर्जुन रामपाल की सबसे बड़ी बेटी मिहिका भी पार्टी में शामिल हुईं थी, स्टारकिड्स की जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं उसमें उनका लुक काफी बेहतरीन लग रहा है. फैंस तस्वीरों को देखने के बाद उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि पार्टी की तस्वीरें ओरहान अवतरमानी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा की थी.

 वर्क फ्रंट की बात करें तो, इब्राहिम खान ने हाल ही में 'रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी' में करण जौहर को असिस्ट किया है.अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि वो जल्द ही अपने अभिनय की शुरुआत करेंगे. दूसरी ओर, पलक तिवारी ( Palak Tiwari)ने हार्डी संधू के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग 'बिजली बिजली' से अपनी एक हिट शुरुआत की थी. इसके बाद वो हॉरर ड्रामा 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' में भी नजर आएंगी. फैंस इन्हें पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 

nysa devgan ibrahim ali khan Bollywood Party Palak Tiwari bollywood Bollywood News
      
Advertisment